मेडिकल कालेज में आयुष्मान योजना से कूल्हा प्रत्यारोपण
Badaun News - राजकीय मेडिकल कालेज में आयुष्मान भारत योजना के तहत घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण तथा स्पाइनल सर्जरी की शुरुआत की गई है। 26 वर्षीय मुस्कान के कमर की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ था, जिससे उनके दोनों पैर काम...

राजकीय मेडिकल कालेज में आयुष्मान भारत योजना के तहत घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण के साथ-साथ स्पाइनल सर्जरी की सुविधा शुरू कर दी गई है। यहां डाक्टर रितुज अग्रवाल, ड़ॉ. अभिलाष यादव, डॉ. टिंकु सिंह के द्वारा कूल्हा प्रत्यारोपण व स्पाइनल सर्जरी की जा रही है। मरीज मुस्कान 26 वर्ष शहर के खेड़ा नवादा की निवासी मुस्कान ऊचांई से गिरने की वजह से कमर की हड्डी फ्रैक्चर (एल-1 वेर्टेब्रा विद न्यूरोलिकल इन्वोल्वमेंट) हो गई। जिससे नस में दबाव के कारण उनके दोनों पैर काम करना बंद कर चुके थे। मरीज को तत्काल बेहतरीन सुविधा के लिए इमरजेंसी में भर्ती किया गया, उसके अगले दिन ही डॉ. टिंकु सिंह एवं उनकी टीम द्वारा मरीज का सफल आपरेशन किया गया।
आपरेशन के अगले दिन से मरीज को काफी सुधार हो गया जिससे परिवारजनों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने मेडिकल कालेज की इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है और आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज देना उनका उद्देश्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।