आम जनमानस से की भूसा दान करने की अपील
Kushinagar News - कुशीनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जिले में संचालित गौ आश्रय स्थलों में गौवंश के संरक्षण के लिए भूसा दान करने की अपील की है। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों और समाज सेवी संस्थाओं से अनुरोध किया कि वे...

कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जिले में संचालित 8 स्थायी व अस्थायी गौ आश्रय स्थलों में गौवंश के संरक्षण को लेकर लोगों से भूसा दान करने की अपील की है। उन्होंने जिले के जन प्रतिनिधि, कृषक, पशुपालक, भूसा विक्रेता, क्रेता, समाज सेवी संस्थायें, कोटेदार, गौ-प्रेमी, उद्योग बन्धु, प्रबुद्ध व्यापारी बन्धु, अधिकारी व जनपदवासियो से कहा कि आपके सहयोग से गौवंश संरक्षण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है, जिनमें वर्तमान में 696 गौवंश संरक्षित है। उन्होंने कहा है कि विगत वर्षों में आपके द्वारा भूसा महादान अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गौवंश के लिये भूसा, हरा चारा व अन्य सामग्री का दान किया गया है, जो कि निराश्रित व बेसहारा गौवंश के भरण - पोषण के कार्य में लाभकारी सिद्ध हुआ था।
डीएम ने सभी से अपील किया है कि इस वर्ष भी गौशालाओं में संरक्षित गौवंश के भरण-पोषण के लिये अधिक से अधिक मात्रा में भूसा, हरा चारा आिद सामग्री नजदीकी स्थायी अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर दान देने का कष्ट करें, जिससे गौवंश संरक्षण में पूर्व की भांति आपका सहयोग बना रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।