पीएसी बाराबंकी, सीतापुर और लखनऊ सेमीफाइनल में
Gorakhpur News - गोरखपुर में 26वीं अंतर वाहिनी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पहले दिन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में बाराबंकी, सीतापुर, लखनऊ की टीमों ने जगह बनाई। प्रतियोगिता में 9 टीमों के 107 खिलाड़ी...

गोरखपुर, निज संवाददाता। पीएसी मध्य जोन लखनऊ के तत्वावधान में पीएसी 26वीं वाहिनी गोरखपुर में तीन दिवसीय 26वीं अंतर वाहिनी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सोमवार को आगाज हो गया। पहले दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता खेले गए। बैडमिंटन के टीम इवेंट में 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, 32वीं वाहिनी लखनऊ व 35वीं वाहिनी लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। बैडमिंटन में सिंगल और डबल्स प्रतियोगिताएं भी सोमवार को शुरू हो गईं। इन प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल मैच मंगलवार को खेले जाएंगे। मंगलवार को ही टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू होगी। इस प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट में पीएसी मध्य जोन की 9 टीमों के कुल 107 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
इससे पूर्व पीएसी 26वीं वाहिनी के सेनानायक आनंद कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ पीएसी के खेल मैदान पर किया। इस अवसर पर उप सेनानायक अशोक कुमार वर्मा, सहायक सेनानायक संजय नाथ तिवारी, शिविरपाल गणेश सिंह, सुबेदार सैन्य सहायक धर्मेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल कमलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका एनईआर के कोच चंदन तिवारी, धीरेंद्र पांडेय, संजय सिंह ने निभाई। उद्घोषक कुमार दीपक, शोएब रजा व सत्यवान यादव का आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।