sbi cash deposit features services and other charge is here SBI के इस मशीन में पैसे जमा करने पर लगता है चार्ज, ग्राहकों के लिए जानना जरूरी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sbi cash deposit features services and other charge is here

SBI के इस मशीन में पैसे जमा करने पर लगता है चार्ज, ग्राहकों के लिए जानना जरूरी

SBI का एक ऐसा भी नियम है जिसके तहत ग्राहक के बैंक अकाउंट में पैसे जमा होते हैं, चार्ज भी ग्राहक के अकाउंट से ही कटता है। कैश डिपॉजिट मशीन (Cash Deposit Machine) से पैसे जमा करने पर यह चार्ज लगता है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
SBI के इस मशीन में पैसे जमा करने पर लगता है चार्ज, ग्राहकों के लिए जानना जरूरी

SBI cash deposit charges: अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, SBI का एक ऐसा भी नियम है जिसके तहत ग्राहक के बैंक अकाउंट में पैसे जमा होते हैं, चार्ज भी ग्राहक के अकाउंट से ही कटता है। कैश डिपॉजिट मशीन (Cash Deposit Machine) से पैसे जमा करने पर यह चार्ज लगता है।

डिपॉजिट मशीन के बारे में

कैश डिपॉजिट मशीन को ऑटोमेटेड डिपॉजट कम विड्रॉल मशीन (ADWM) के नाम से जाना जाता है। यह एक ATM जैसी मशीन है जो आपको ATM कम डेबिट कार्ड का उपयोग करके सीधे अपने खाते में कैश जमा करने की अनुमति देती है। आप शाखा में जाए बिना कैश को अपने खाते में तुरंत जमा करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कितनी है जमा करने की लिमिट

कार्ड रहित जमा के लिए प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट 49,900/- रुपये है तथा डेबिट कार्ड के माध्यम से 2 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि बैंक अकाउंट में पैन नंबर जमा हो। आप अपने पीपीएफ, आरडी और लोन अकाउंट्स में भी कैश जमा कर सकते हैं। एक ही ट्रांजैक्शन में 200 तक करेंसी नोट जमा किये जाने की सुविधा है। यह मशीन 100, 200, 500 रुपये स्वीकार करता है। इस मशीन में फटे हुए नोट स्वीकार नहीं होते हैं। कैश को मोड़ा नहीं जाना चाहिए। कैश स्लॉट में कोई सिक्का नहीं रखा जाना चाहिए। पिन, टेप, धागा, रबर बैंड आदि को कैश के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए, अन्यथा मशीन काम नहीं करेगी।

डिपॉजिट करने का तरीका और चार्ज

डेबिट कार्ड ( थर्ड पार्टी अकाउंट) के जरिए 22 रुपये +GST चार्ज लगता है। कार्डलेस ट्रांजैक्शन के लिए 22 रुपये और GST चार्ज लगता है। SME इंस्टा डिपॉजिट कार्ड/ बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए चार्ज 22 रुपये +GST लगता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।