शालीमार बाग से लापता किशोरी को पंजाब में मिली
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शालीमार बाग से लापता किशोरी को पंजाब के पटियाला जिले में खोज निकाला। किशोरी पिछले साल दो जून को लापता हुई थी। पुलिस ने तकनीकी जांच और कॉल डिटेल रिकॉर्ड का उपयोग कर...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को शालीमार बाग से लापता किशोरी को पंजाब में मिली। पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए लोकेशन हासिल कर उसको खोजा। इसको लेकर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। किशोरी पिछले साल दो जून को लापता हुई थी। उस वक्त से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच क्राइम ब्रांच ने भी मामले की जांच आरंभ की और पीड़िता और संभावित संदिग्धों से संबंधित कई कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) का विश्लेषण किया गया। इस दौरान पता चला कि वह पंजाब के पटियाला जिले के समाना नामक कस्बे के पास एक गांव में है।
इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया। किशोरी को बरामद कर क्राइम ब्रांच ने शालीमार बाग पुलिस टीम को सौंप दिया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह पटियाला कैसे पहुंची? उसे कोई अगवा कर अपने साथ ले गया या फिर वह खुद ही वहां पहुंची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।