Delhi Police Finds Missing Teenager from Shalimar Bagh in Punjab शालीमार बाग से लापता किशोरी को पंजाब में मिली, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Finds Missing Teenager from Shalimar Bagh in Punjab

शालीमार बाग से लापता किशोरी को पंजाब में मिली

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शालीमार बाग से लापता किशोरी को पंजाब के पटियाला जिले में खोज निकाला। किशोरी पिछले साल दो जून को लापता हुई थी। पुलिस ने तकनीकी जांच और कॉल डिटेल रिकॉर्ड का उपयोग कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
शालीमार बाग से लापता किशोरी को पंजाब में मिली

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को शालीमार बाग से लापता किशोरी को पंजाब में मिली। पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए लोकेशन हासिल कर उसको खोजा। इसको लेकर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। किशोरी पिछले साल दो जून को लापता हुई थी। उस वक्त से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच क्राइम ब्रांच ने भी मामले की जांच आरंभ की और पीड़िता और संभावित संदिग्धों से संबंधित कई कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) का विश्लेषण किया गया। इस दौरान पता चला कि वह पंजाब के पटियाला जिले के समाना नामक कस्बे के पास एक गांव में है।

इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया। किशोरी को बरामद कर क्राइम ब्रांच ने शालीमार बाग पुलिस टीम को सौंप दिया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह पटियाला कैसे पहुंची? उसे कोई अगवा कर अपने साथ ले गया या फिर वह खुद ही वहां पहुंची थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।