Arrest Warrant Issued Against Current SP Dr Imranul Haque Mangnu in Kishanganj अरवल एसपी के खिलाफ किशनगंज में गिरफ्तारी वारंट जारी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsArrest Warrant Issued Against Current SP Dr Imranul Haque Mangnu in Kishanganj

अरवल एसपी के खिलाफ किशनगंज में गिरफ्तारी वारंट जारी

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव ------------------- - वर्ष 2023 में किशनगंज में एसपी रहने के दौरान अधिवक्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 6 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
अरवल एसपी के खिलाफ किशनगंज में गिरफ्तारी वारंट जारी

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । अरवल जिले के वर्तमान एसपी डॉ़ इमानुल हक मेंगनू के खिलाफ किशनगंज में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। यह आदेश केस नंबर सी-113/2023 की सुनवाई के बाद किशनगंज सीजेएम कोर्ट की ओर से जारी किया गया है। वर्ष 2023 में किशनगंज जिले में एसपी रहने के दौरान अधिवक्ता से बदतमीजी, गालीगलौज आदि के आरोपों की शिकायत पर सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी करते हुए वर्तमान पुलिस अधीक्षक व सदर थानाध्यक्ष को तामिला का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार किशनगंज व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता छविलाल सिंह ने किशनगंज के तत्कालीन एसपी डॉ़ मेंगनू के खिलाफ 10 फरवरी 2023 को सीजेएम कोर्ट में वाद दायर कर शिकायत की थी।

जिस पर सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने वर्तमान अरवल एसपी के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी किया है। इस मामले में कुल 11 गवाह हैं। कार्यालय में बुलाकर अधिवक्ता से अभद्रता का है आरोप : परिवादी अधिवक्ता छविलाल सिंह द्वारा दायर वाद के अनुसार आठ फरवरी 2023 को तत्कालीन एसपी ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया। यहां एसपी ने उनके साथ गालीगलौज और अभद्रता की। इसकी सूचना अधिवक्ता छविलाल सिंह ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को दी। जिसके बाद नौ फरवरी 2023 को अधिवक्ता संघ की आमसभा बुलाकर तत्कालीन एसपी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। आमसभा में बताया गया कि पहले भी तत्कालीन एसपी डॉ़ इमानुल हक मेंगनू द्वारा अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी, अधिवक्ता लिपिक संघ के सदस्य नसीम अहमद को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर अपमानित किया गया। इसकी शिकायत 10 फरवरी 2023 को सीजेएम कोर्ट में की गयी। बोले तत्कालीन एसपी डॉ. मेंगनू: किशनगंज के तत्कालीन एसपी डॉ़ इमानुल हक मेंगनू ने घटना के बारे में भी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे वारंट जारी होने की जानकारी नहीं है। बोले शिकायतकर्ता अधिवक्ता : परिवादी अधिवक्ता छविलाल सिंह का कहना है कि तत्कालीन एसपी डॉ़ इमानुल हक मेंगनू ने जानबुझकर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कानून का उल्लंघन किया, जिससे उनकी मानहानि हुई। उन्हें अपमानित करते हुए आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी भी दी। इसी मामले में शिकायत के आलोक में सीजेएम कोर्ट द्वारा तत्कालीन एसपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। बोले वर्तमान एसपी किशनगंज के वर्तमान एसपी सागर कुमार ने कहा कि सीजेएम कोर्ट द्वारा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जारी गिरफ्तारी जमानतीय वारंट का तामिला कराने का निर्देश सदर थानाध्यक्ष को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।