सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
घनश्यामपुर के मसवासी गांव के पास एसएच 88 पर एक बाइक सवार युवक की लाश मिली। मृतक घनश्याम सहनी (26) था। राहगीरों ने लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित किया...

घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के मसवासी गांव के पास एसएच 88 पर सोमवार की रात करीब आठ बजे एक बाइक सवार युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। मृतक बहेड़ा छोटी बाजार का घनश्याम सहनी (26) था। बताया जाता है कि युवक की लाश को सर्वप्रथम रास्ते से जा रहे राहगीरों ने देखा। इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए घनश्यामपुर सीएचसी में भर्ती कराया। वहां एक भी चिकित्सक के नहीं रहने से सीएचओ ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल को देखने से प्रतीत हो रहा था कि किसी बड़े वाहन ने सड़क से जा रहे बाइक सवार को ठोकर मारी है। मृतक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।