बदमाशों का सुराग लगाने में जगह-जगह दबिश दे रही पुलिस
Maharajganj News - महराजगंज में रविवार को धर्मपुर चौराहे पर एक आभूषण की दुकान में लूट हुई। पुलिस टीमें बदमाशों के सुराग जुटाने में लगी हैं। CCTV में लूट के बाद भागते बदमाशों की तस्वीर कैद हुई है। एसपी सोमेन्द्र मीना ने...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर धर्मपुर चौराहे पर रविवार को आभूषण की दुकान में हुई लूट की घटना के लिए गठित पुलिस टीमें लगातार सुराग जुटाने में लगी हैं। जगह-जगह दबिश दी जा रही है। लूट के बाद भाग रहे बदमाशों की तस्वीर घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। तीन बदमाश सफेद रंग की बाइक पर सवार दिख रहे हैं। हालांकि, बदमाशों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। एसपी सोमेन्द्र मीना ने बदमाशों की धरपकड़ और मामले के खुलासे के लिए कुल छह टीमों को लगाया है। इसमें भिटौली थाने से तीन टीमों के अलावा स्वाट टीम, सर्विलांस व एसओजी टीम लगी हुई है।
चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सफेद रंग के अपाची सवारों को रोक पूछताछ की जा रही है। भिटौली एसओ मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि खुलासे के लिए कुल छह टीमें लगी हुई हैं। पुलिस छानबीन में लगी है। लगातार दबिश दी जा रही है। मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।