एआरपी को मिले ब्लाक, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को होगी कवायद
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। एकेडमिक रिसोर्स पर्स (एआरपी) को ब्लाक आवंटित कर दिये गये हैं। वरिष्ठता

फर्रुखाबाद, संवाददाता। एकेडमिक रिसोर्स पर्स (एआरपी) को ब्लाक आवंटित कर दिये गये हैं। वरिष्ठता सूची के आधार पर सोमवार को एआरपी को ब्लाक आवंटत किए गए। इसके साथ ही शिक्षा में गुणवता की सुधार को कवायद होगी। एआरपी को निरीक्षण अधिकारी न बनकर शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार करने पर जोर दिया गया। हिंदी, अंगे्रजी, जीव विज्ञान, गणित और सामाजिक विषय के लिए चयनित एआरपी को परिषदीय विद्यालयों में अपेक्षा अनुरूप शैक्षिक सहयोगात्मक पर्यवेक्षण प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गयी है। जनपद में एआरपी के कुल 40 पद हैं। इसमें 27 का चयन कर ब्लाक आवंटित कर दिए गए। बीएसए ने बताया कि सामाजिक विषय में रामवीर सिंह को कमालगंज, आशीष तिवारी को बढ़पुर, जितेंद्र सिंह को शमसाबाद, जनेंद्र कुमार को राजेपुर, राहुल दुबे को मोहम्मदाबाद, देवेंद्र नरायण को नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद, अखिलेश कुमार यादव को नवाबगंज का एआरपी ब्लाक आवंटित किया गया है।
हिंदी में संजय गुप्ता को कमालगंज, अंग्रेजी में नूपुर रस्तोगी को नगर क्षेत्र, सुबोध कुमार अग्निहोत्री को कायमगंज, कृपाशंकर यादव को बढ़पुर आवंटित किया गया है। विज्ञान में अनुराग पाठक को कायमगंज, बागीश विक्रम को राजेपुर, सुनील कुमार सुमन को कमालंगज, राजेंद्र पवन को बढ़पुर, वर्षा गंगवार को नगर क्षेत्र, गौरव शाक्य को मोहम्मदाबाद, मुनेंद्र सिह को नवाबगंज, डॉ.कृष्ण कुमार यादव को शमसाबाद, गणित में उपेद्र सिंह को नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद, ज्योति कुमार को कमालगंज, राजेश कुमार यादव को बढ़पुर, रमन कुमार मिश्रा को नवाबगंज, मयंक दुबे को राजेपुर, सचिन कुमार चतुर्वेदी को मोहम्मदाबाद, धीरेंद्र स्िंाह को शमसाबाद और आशीष गंगवार को कायमगंज ब्लाक आवंटित कर दिया गया है। हर एक माह की कार्ययोजना तैयार करेंगे एआरपी फर्रुखाबाद। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि चयनित एआरपी का कार्यकाल अधिकतम एक वर्षका होगा। प्रत्येक वर्ष परफारमेंस के आधार पर जनपदीय समिति की ओर से अनुमोदन के बाद नवीनीकरण किया जायेगा। अधिकतम तीन वर्ष के बाद फिर से चयन प्रक्रिया होगी। विद्यालयों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक एआरपी को 2500 रुपये प्रतिमाह भत्ता जनपद स्तर से देय होगा। एआरपी आगामी एक माह की कार्ययोजना और भ्रमण कार्यक्रम जिला समन्वयक प्रशिक्षण के माध्यत से तैयार कर प्रेषित करेंेगे। प्रत्येक एआरपी की ओर से प्रतिमाह न्यूनतम 30 विद्यालयों का प्रेरणा एप के माध्यम से सपोटिंग सुपरवीजन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।