छह महीने बाद प्रतियोगी छात्र की मौत के मामले में एफआईआर
Prayagraj News - प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में प्रतियोगी छात्र प्रज्जवल शुक्ला की मौत के छह महीने बाद पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज की। मृतक के पिता की शिकायत पर कार्रवाई हुई।...

प्रयागराज। जार्जटाउन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में प्रतियोगी छात्र की मौत के छह महीने बाद पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। मृतक के पिता पहले थाने का चक्कर लगाते रहे। थक हारकर जब अपर मुख्य सचिव (गृह) उप्र शासन से शिकायत की, तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। रायबरेली के सलोन कण्डी नापन निवासी रामकृष्ण शुक्ल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रयागराज में रहकर उनका बेटा प्रज्जवल शुक्ला प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। 10 नवंबर 2024 की रात प्रज्ज्वल अपने एक साथी के साथ बाइक से बाजार जा रहा था।
रास्ते में संगम पेट्रोल पंप के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से प्रज्जवल की मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने छह महीने बाद मुकदमा दर्ज होने से अज्ञात ट्रक चालक का पता लगाना आसान नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।