साइबर सिक्योरिटी के एडवांस कोर्स के नाम पर 1.86 लाख रुपये की ठगी
Prayagraj News - प्रयागराज में साइबर सिक्योरिटी के एडवांस कोर्स के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रतीक बोस ने 1.75 लाख रुपये ऑनलाइन जमा किए, लेकिन कोर्स शुरू नहीं हुआ। आरोपी ने पंजीकरण शुल्क और...

प्रयागराज। अभी तक डिजिटल अरेस्ट और लाभ कमाने का प्रलोभन देकर निवेश के नाम पर साइबर ठगी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन पहली बार साइबर सिक्योरिटी के एडवांस कोर्स के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जार्जटाउन निवासी पीड़ित अमेरिका में साइबर सिक्योरिटी में पीजी का छात्र और पेशे से इंजीनियर है। पीड़ित की मां रीना बोस की तहरीर पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। जार्जटाउन निवासी प्रतीम बोस की पत्नी रीना बोस की तहरीर के अनुसार, उनका बेटा प्रतीक बोस ने कलिंगा यूनिवर्सिटी ओडिशा से बीटेक करने के बाद लगभग सात-आठ वर्षों तक कोलकाता में नौकरी की।
इसके बाद वह साइबर सिक्योरिटी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए अमेरिका के बोस्टन चला गया। कोर्स में स्वयं को अपग्रेड करने के लिए प्रतीक ने भारत से ऑनलाइन एडवांस साइबर कोर्स के लिए क्वांटम वर्ल्ड टेक्नोलॉजीज इंक कंपनी की वेबसाइट सर्च किया। प्रतीक के मोबाइल पर अर्चित श्रीवास्तव के नाम से कॉल आई। कॉल करने वाले ने सस्ते में ऑनलाइन एडवांस कोर्स का झांसा दिया। स्वयं को क्वांटम वर्ल्ड टेक्नोलॉजीज इंक कंपनी लखनऊ में मैनेजर बताते हुए कोर्स के नाम पर अपने बैंक खाते में सितंबर 2023 को 1.75 लाख रुपये ऑनलाइन जमा कराया। लगभग तीन महीने बाद भी कोर्स शुरू नहीं होने पर जब प्रतीक ने शिकायत की तो दस हजार रुयये पंजीकरण शुल्क के नाम पर जमा करा लिया। लगभग सवा साल तक टालमटोल करता रहा। फिर जनवरी 2025 को आरोपी ने कंपनी बदल जाने और 15 अप्रैल से नया ऑनलाइन बैच शुरू होने की बात कहते हुए एक हजार रुपये रि-रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुल्क के नाम पर जमा करा लिया। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर हजरतगंज लखनऊ निवासी अर्चित श्रीवास्तव उर्फ अर्चित नंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।