अम्बरीश विचार मंच देगा कांग्रेस को मजबूती
हरिद्वार,संवाददाता। अम्बरीश कुमार विचार मंच की बैठक मध्य हरिद्वार स्थित धर्मशाला में आयोजित गई। बैठक में सभी साथियों ने अपने विचारों और सुझाव साझा क

हरिद्वार, संवाददाता। अम्बरीश कुमार विचार मंच की बैठक में मंगलवार को सभी साथियों ने अपने विचार और सुझाव साझा किए। साथ ही कांग्रेस और अम्बरीश कुमार के विचारों को गली-गली तक पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता इरफान अंसारी ने की। मंच के अध्यक्ष सोम त्यागी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे। कहा कि जल्द ही कार्यकारणी घोषित की जाएगी। पूर्व पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार के विचारों को घर-घर पहुंचाने से ही सांप्रदायिक सौहार्द मजबूत होगा और कांग्रेस मजबूती से फिरकापरस्त ताकतों से मुकाबला कर सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।