National Lok Adalat Scheduled for May 10 District Judge Emphasizes Settlement of Cases लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद चिन्हित कर सुलह-समझौते से निस्तारण पर दिया जोर, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsNational Lok Adalat Scheduled for May 10 District Judge Emphasizes Settlement of Cases

लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद चिन्हित कर सुलह-समझौते से निस्तारण पर दिया जोर

Chitrakoot News - चित्रकूट में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी ने 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिक से अधिक मामलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 6 May 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद चिन्हित कर सुलह-समझौते से निस्तारण पर दिया जोर

चित्रकूट, संवाददाता। आगामी 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर आपसी सुलह-समझौते से निस्तारण पर जोर दिया। जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा किया कि वह अपने-अपने न्यायालयों से संबंधित समस्त ऐसे मामले, जिनको लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सके, उनको अधिक से अधिक चिन्हित कर लोक अदालत में निस्तारित करने का प्रयास करें। प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने कहा कि लोक अदालत में शमनीय अपराधिक वाद, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, श्रम, बैंक वसूली, विद्युत अधिनियम और जल, सर्विस मैटर्स, परिवारिक व वैवाहिक, भूमि अधिग्रहण, राजस्व व चकबंदी, किराएदारी, सुखाधिकार, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल, मनी वसूली, विनिर्दिष्ट अनुतोष, मोटर वाहन ई-चालान व लघु अपराधिक, उपभोक्ता फोरम व आर्बिट्रेशन के अलावा प्री-लिटिगेशन के माध्यम से ऐसे वाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नही आए हैं, उनका निस्तारण किया जाना है।

बैठक में नोडल अधिकारी राममणि पाठक, रेनू मिश्रा विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, नीरज श्रीवास्तव द्वितीय अपर जिला जज, नीलू मैनवाल अपर जिला जज त्वरित न्यायालय, राजेन्द्र प्रसाद भारती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिन कुमार दीक्षित सिविल जज सीडि, सैफाली यादव सिविल जज जूडि, एस आनंद सिविल जज जूडि मऊ, अंशुमान यादव न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय मानिकपुर, विदिशाभूषण न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, अंजलिका प्रियदर्शिनी न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय आदि न्यायिक अधिकारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।