MP Board 12th Result 2025 released at mpbse.mponline.gov.in know pass percentage complete 12th topper list MPBSE MP Board 12th Result 2025: एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप, जानें पासिंग पर्सेंटेज, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 12th Result 2025 released at mpbse.mponline.gov.in know pass percentage complete 12th topper list

MPBSE MP Board 12th Result 2025: एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप, जानें पासिंग पर्सेंटेज

MPBSE MP Board 10th Result 2025: एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। इस साल कुल 448807 परीक्षार्थी परीक्षा सफल हुये हैं जिनका पास प्रतिशत 74.48% रहा है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
MPBSE MP Board 12th Result 2025: एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप, जानें पासिंग पर्सेंटेज

MPBSE MP Board 12th Result 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से आज 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। कक्षा 10वीं परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी देख सकते हैं। एमपी बोर्ड 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक प्राप्त किए हैं।

MPBSE MP Board 12th Result 2025 Direct Link

एमपी बोर्ड हायर सेकेण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 74.48% रेगुलर छात्र तथा 26.48% प्राइवेट छात्र पास हुए हैं। 71.37% रेगुलर छात्र तथा 77.55% रेगुलर छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। मेरिट लिस्ट में कला (आर्ट्स स्ट्रीम) के 26 छात्र, साइंस (गणित) स्ट्रीम के 35 छात्र, साइंस (बायोलॉजी) स्ट्रीम के 53 छात्र, कॉमर्स स्ट्रीम के 34 छात्र, एग्रीकल्चर स्ट्रीम के 8 छात्र, ललितकला + होम साइंस 3 छात्र ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए इस वर्ष रेगुलर एवं प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 3636 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें आयोजित की गई थी। एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा वर्ष रेगुलर स्टूडेंट्स के रूप में 602574 छात्र तथा प्राइवेट स्टूडेंट्स के रूप में 94465 छात्र शामिल हुए थे।

MP

ये भी पढ़ें:एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी, जानें पासिंग पर्सेंटेज, टॉपर्स लिस्ट
ये भी पढ़ें:एमपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, असफल छात्रों के लिए CM ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें:Live:एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक,यहां करें चेक, देखें टॉपर लिस्ट

601951 रेगुलर परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 318743 छात्र फर्स्ट डिविजन, 129472 छात्र सेकेंड डिविजन में, 592 छात्र थर्ड डिविजन में उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल कुल 448807 परीक्षार्थी परीक्षा सफल हुये हैं जिनका पास प्रतिशत 74.48% रहा है। इस वर्ष एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के पास पर्सेंटेज में पिछले साल की तुलना में बड़ी छलांग लगाई है, पिछले वर्ष से इस वर्ष का पास प्रतिशत 9.99% ज्यादा रहा है।

एमपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर्स लिस्ट-

1. अंकुर यादव- 489 अंक (प्रथम स्थान)

2. आर्यन पांडे-488 अंक (दूसरा स्थान)

3. अभिषेक मिश्रा- 488 अंक (दूसरा स्थान)

4. अर्चना अहिरवार- 487 अंक (तीसरा स्थान)

एमपी बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम (गणित) टॉपर्स लिस्ट-

1. प्रियल द्विवेदी- 492 अंक (प्रथम स्थान)

2. हर्ष पांडे- 490 अंक (दूसरा स्थान)

3. सरफराज पटेल- 490 अंक (दूसरा स्थान)

4. मन्दाकिनी पांडे- 489 अंक (तीसरा स्थान)

एमपी बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम (बायोलॉजी) टॉपर्स लिस्ट-

1. गार्गी अग्रवाल- 484 अंक (प्रथम स्थान)

2. दिव्यांशु तिवारी- 484 अंक (प्रथम स्थान)

3. स्नेहा शर्मा- 483 अंक (दूसरा स्थान)

4. दीपिका सिंह-483 अंक (दूसरा स्थान)

5. पार्थ राठौड़- 483 अंक (दूसरा स्थान)

6. अन्वी राजोरिया- 482 अंक (तीसरा स्थान)

7. इवा जैन- 482 अंक (तीसरा स्थान)

एमपी बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर्स लिस्ट-

1. रिमझिम करोठिया- 491 अंक (प्रथम स्थान)

2. अभय सिंह- 489 अंक (दूसरा स्थान)

3. जीशान कुरैशी- 488 अंक (तीसरा स्थान)

MP Board 12th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-

1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाएं।

2. इसके बाद होम पेज पर आपको 12वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।

3. इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।

4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।