यमुनोत्री रोपवे का काम रुकवाकर पेड पार्किंग के लिए दिया निर्माण स्थल
यमुनोत्री रोपवे का निर्माण कार्य ठप हो गया है, जिससे ग्रामीणों और तीर्थपुरोहितों में नाराजगी फैल गई है। कार्यदायी संस्था ने निर्माण स्थल को पेड पार्किंग और अस्थायी दुकानों के लिए दे दिया है। ग्रामीणों...
यात्रा व्यवस्था के नाम पर यमुनोत्री रोपवे का काम थम गया है। इतना ही नहीं कार्यदायी संस्था ने रोपवे स्थल को कुछ माह के लिए पेड पार्किंग और अस्थायी दुकानों के लिए सौंप दिया है, जिससे ग्रामीणों और तीर्थपुरोहितों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण रोपवे के निर्माण कार्यों में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे 2006 से प्रस्तावित है। तब से ग्रामीण इस इंतजार में है कि जल्द रोपवे बनकर तैयार हो जाए, लेकिन कार्यदायी संस्था निर्माण कार्यों में लेटलतीफी करने में लगी है। अप्रैल से जून तक तेज गति से निर्माण कार्य होना था, लेकिन काम रोककर कार्यदायी संस्था ने निर्माण स्थल को किराये पर पेड पार्किंग और अस्थायी दुकानों के लिए दे दिया है।
जिससे ग्रामीण और तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि आजकल निर्माण कार्यों के लिए बेहतर समय है। ऐसे में कार्यदायी संस्था को युद्धस्तर पर कार्य करना चाहिए था। परंतु चन्द लोगों की शह पर रोपवे ठेकेदार ने यात्रा व्यवस्था के नाम पर पेड पार्किंग और दुकानों के संचालन के लिए निर्माण स्थल को दिया है। जबकि, यात्रा हर साल चलनी है। ऐसे में रोपवे का काम रोकना ठीक नहीं है। अगर पार्किंग की जरूरत थी तो निशुल्क जगह दे देनी चाहिए थी। तीर्थ पुरोहित पवन उनियाल, रणवीर सिंह और बागेश्वर उनियाल का कहना है कि ग्रामीण पेड पार्किंग के संचालन से नाराज हैं। इस बार गांव के लिए बनी रोड से पार्किंग की व्यवस्था अत्यधिक हो गई है। लोगों ने निजी खेतों में हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था बना ली है। इसमें सरकार व जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करते हुए पार्किंग का संचालन बन्द करवाकर रोपवे का निर्माण शुरू करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इसमें कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होना होगा। .... कार्यदायी संस्था के मुखिया को नहीं पता रोपवे निर्माण में जुटी कार्यदायी संस्था के मुखिया अविरल जैन का कहना है कि अभी देश से बाहर हूं, मेरे संज्ञान में मामला नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कार्रवाई की कही बात उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी का कहना है कि रोपवे का काम क्यों रुका है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। साथ ही रोपवे ने पेड पार्किंग को दी है, उसकी जानकारी जुटाई जाएगी। अगर सही पाया गया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।