गुजरात के इन 19 शहरों में होगी हवाई हमलों से बचने वाली मॉक ड्रिल; पूरी लिस्ट
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार के इस कदम को बेहद अहम माना जा रहा है। ये मॉक ड्रिल जिन 244 जगहों पर होनी है, उनमें गुजरात के 19 शहर भी शामिल हैं।

केंद्र सरकार देशभर की 244 जगहों पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल मॉक ड्रिल कराने जा रही है। इस मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को हवाई हमलों के समय कैसे खुद को बचाया जाए। इस बारे में बताया जाएगा। मॉक ड्रिल 7 मई को होनी है। जानकारी के मुताबिक ये देशभर के सभी राज्यों के उन स्थानों पर होगी जहां सिविल डिफेंस ऐक्टिव है। इस मामले में केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेश में पाकिस्तान को लेकर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार के इस कदम को बेहद अहम माना जा रहा है। ये मॉक ड्रिल जिन 244 जगहों पर होनी है, उनमें गुजरात की 18 जगहें भी शामिल हैं।
गुजरात की इन 19 जगहों पर होगी मॉक ड्रिल
गुजरात में इस मॉक ड्रिल के लिए जिन 18 जगहों को चुना गया है, वह हैं-
1. भुज
2 सूरत,
3. वडोदरा
4. काक्रापार
5. अहमदाबाद
6. गांधीनगर
7. जामनगर
8. भावनगर
9. कांडला
10. नलिया
11. अंकलेश्वर
12. ओखा
13. वाडिनार
14. भरूच
15. डांग्स
16. कच्छ
17. मेहसाणा
18.नर्मदा
19.नवसारी
कैसे होगी मॉक ड्रिल?
गृह मंत्रालय के अनुसार मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे, लोगों को हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर ट्रेनिंग देना और बंकरों की सफाई करना शामिल है। इस दौरान कुछ देर के लिए ब्लैकआउट भी होगा।
अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है, मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति में नए और गंभीर चुनौतियां उभरी हैं, इसलिए यह समझदारी होगी कि राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों में हर समय इष्टतम नागरिक सुरक्षा तैयारियां रखी जाएं।
इसमें कहा गया है कि सरकार ने सात मई को देश के 244 वर्गीकृत नागरिक सुरक्षा जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास और रिहर्सल आयोजित करने का निर्णय लिया है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा अपने विकल्पों पर विचार करने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई उच्चस्तरीय बैठकें कर रहे हैं। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। पीएम मोदी ने हमले को अंजाम देने वालों और इसकी साजिश रचने वालों का पृथ्वी के आखिरी छोर तक पीछा करने और उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा देने का संकल्प जताया है।
भाषा से इनपुट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।