Water Tanker Accident Averted in Son Nagar Driver Escapes Unharmed अनियंत्रित होकर पानी भरा टैंकर पलटा, चालक बचा, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsWater Tanker Accident Averted in Son Nagar Driver Escapes Unharmed

अनियंत्रित होकर पानी भरा टैंकर पलटा, चालक बचा

Sonbhadra News - महुली के ग्राम पंचायत जोरूखाड़ के टोला सोननगर में सोमवार को पानी भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक दीपक कुमार बाल-बाल बच गए। कच्चे पहाड़ी रास्ते के कारण टैंकर बीस फिट गढ्ढ़े में चला गया। ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 6 May 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित होकर पानी भरा टैंकर पलटा, चालक बचा

महुली। हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी ब्लाक के ग्राम पंचायत जोरूखाड़ के टोला सोननगर में सोमवार को पानी भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। संयोग अच्छा रहा कि चालक बाल-बाल बच गया। दुद्धी के ग्राम पंचायत जोरूखाड़ के टोला सोननगर में सोमवार को दोपहर बाद टैंकर में पानी भरकर चालक दीपक कुमार अपने ट्रैक्टर से लेकर जा रहा था। सोननगर में ही कच्चा पहाड़ी रास्ता होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रत होकर करीब बीस फिट गढ्ढ़े में पलट गया। संयोग अच्छा था कि टैंकर अनियंत्रत होते ही ट्रैक्टर का गुल्ला टूट गया, जिससे ट्रैक्टर पलटने से बच गया और सिर्फ टैंकर ही पलटते हुए करीब बीस फिट गढ्ढ़े में चला गया।

बताया जा रहा है कि अगर ट्रैक्टर का गुल्ला नहीं टूटता तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। ग्राम प्रधान जोरूखाड़ ने बताया कि जोरूखाड़ के टोला सोननगर में पिछले करीब सात आठ सालों से टैंकर से पानी का वितरण कराया जा रहा है। यहां जंगली व पहाड़ी रास्ता होने के कारण ट्रैक्टर लेकर जाने में हमेशा भय बना रहता है। रास्ता बनवाने के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन वन विभाग द्वारा रोक दिए जाने के कारण रास्ता नहीं बन पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।