Violence Erupts at Wedding in Madiyahu Two Injured in Brawl साइड शीशा टूटने पर बराती और घराती भिड़े, दो घायल, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsViolence Erupts at Wedding in Madiyahu Two Injured in Brawl

साइड शीशा टूटने पर बराती और घराती भिड़े, दो घायल

Jaunpur News - मड़ियाहूं के मैनपुर गांव में एक शादी में बवाल हो गया। बारात में शामिल एक चार पहिया वाहन के शीशे के टूटने पर घरावती और बराती आपस में भिड़ गए। इस झगड़े में दो युवकों को पीट दिया गया, जिन्हें अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 6 May 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
साइड शीशा टूटने पर बराती और घराती भिड़े,  दो घायल

मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मैनपुर गांव में विनय यादव पुत्र प्रेमचंद यादव की बहन काजल की शादी सोमवार को थी। जिसमें सुरेरी थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी रामआसरे यादव के लड़के चंदन यादव की बारात आई थी। यहां एक चार पहिया वाहन का साइड शीशा टूटने को लेकर घरावती और बराती आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि बरात में आई एक चार पहिया गाड़ी सड़क पर खड़ी थी। बाइक से निमंत्रण में शामिल होने जा रहे गांव के ही दो युवकों से बोलरो के साइड शीशे में टक्कर लगने से टूट गया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई।

बरात पक्ष के लोगों ने गांव के दोनों युवकों की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझाकर शादी कराई। आरोप है कि रात में खाना खाकर वापस लौट रहे बरात के दो युवकों को ग्रामीणों ने रास्ते में रोक करपीट दिया। जिससे अर्जुन यादव और बऊ यादव उर्फ जयप्रकाश निवासी सोरहा पूरे दयाल घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। सुबह बरात में शामिल होने आए सूरज राजभर निवासी राजापुर की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।