रामपुर में सड़क हादसे में दूल्हे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Rampur News - रामपुर। टांडा थाना क्षेत्र में खनन से लदे डंपर ने एक दूल्हे की जान ले ली। हादसे में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।क्षेत्र के सेंटखेड़ा का मझरा

टांडा थाना क्षेत्र में खनन से लदे डंपर ने एक दूल्हे की जान ले ली। हादसे में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। क्षेत्र के सेंटखेड़ा का मझरा हजरतनगर निवासी योगेंद्र की सोमवार की रात लगुन चढ़ी थी। मंगलवार की शाम को जनपद मुरादाबाद के गांव बुढ़नपुर अलीगंज में बारात जानी थी। सुबह करीब नौ बजे वह कहीं गुरुद्वारे में मत्था टेकने गया था। बाइक से लौटते वक्त दड़ियाल मार्ग पर बीच डिग्री कालेज के पास डंपर ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में युवक योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।