Pakistan s Defense Budget to Increase by 18 Amid Rising Tensions with India पाकिस्तान रक्षा खर्च में 18 प्रतिशत की वृद्धि करेगा: रिपोर्ट, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan s Defense Budget to Increase by 18 Amid Rising Tensions with India

पाकिस्तान रक्षा खर्च में 18 प्रतिशत की वृद्धि करेगा: रिपोर्ट

पाकिस्तान की गठबंधन सरकार अगले बजट में रक्षा खर्च में 18 प्रतिशत की वृद्धि करने की योजना बना रही है, जिससे यह 2,500 अरब रुपये से अधिक हो जाएगा। यह निर्णय भारत के साथ बढ़ते तनाव के चलते लिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान रक्षा खर्च में 18 प्रतिशत की वृद्धि करेगा: रिपोर्ट

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान की गठबंधन सरकार भारत के साथ तनाव के कारण अगले बजट में रक्षा खर्च में 18 फीसदी की वृद्धि कर इसे 2,500 अरब रुपये से अधिक करने की तैयारी कर रही है। मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सरकार एक जुलाई से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष से पहले जून के पहले सप्ताह में 2025-26 का बजट पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बजट मामलों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी आर्थिक टीम से मुलाकात की।

पीपीपी के साथ नए बजट ढांचे को साझा किया पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने प्रमुख सहयोगी पीपीपी के साथ लगभग 17,500 अरब रुपये के नए बजट ढांचे को साझा किया, जो रक्षा व्यय में 18 प्रतिशत की वृद्धि पर सहमत हो गई है। समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से कहा कि भारत के साथ हाल ही में बढ़े तनाव के कारण पीएमएल-एन और पीपीपी के बीच रक्षा बजट बढ़ाने पर सहमति बनी है। कर्ज भुगतान के बाद रक्षा क्षेत्र का खर्च सबसे ज्यादा चालू वित्त वर्ष (2024-25) में पाक सरकार ने रक्षा खर्च के लिए 2,122 अरब रुपये आवंटित किए हैं। ये पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए बजट में रखे गए 1,804 अरब रुपये से 14.98 प्रतिशत अधिक है। वार्षिक व्यय का दूसरा सबसे बड़ा घटक कर्ज भुगतान के बाद रक्षा क्षेत्र का खर्च है। चालू वर्ष में, कर्ज भुगतान के लिए आवंटित 9,700 अरब रुपये देश का सबसे बड़ा खर्च है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।