शादी करके थाने पहुंचे प्रेमी युगल, खुद को बताया बालिग
Gangapar News - मऊआइमा में एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसका बेटा अपहरण कर लिया गया है। बाद में प्रेमी युगल ने थाने में आकर बताया कि उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। लड़की ने अपने परिवार के सामने प्रेमी के...

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप था कि उसकी बेटी को तीन मई की रात एक युवक अपहरण कर ले गया है। महिला ने 4 मई को मऊआइमा थाने में अजय कुमार पटेल निवासी मूल्हापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने की खबर मिलने पर मंगलवार को एक-दूसरे का हाथ थामे प्रेमी युगल मऊआइमा थाने पहुंच गए। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है और वे दोनों बालिग हैं। सबूत के तौर पर आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाण पत्र पेश किया। लड़की के आने की सूचना पर थाने पहुंचे युवती के घरवालों के सामने भी उसने प्रेमी के साथ ही जाने की बात कही।
फिलहाल पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर युवती को मेडिकल चेकअप और न्यायालय में बयान के लिए महिला कांस्टेबल के साथ भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवती का न्यायालय में बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।