विश्व जनचेतना ट्रस्ट फिल्म निर्माण में करेगा सहयोग
Prayagraj News - विश्व जनचेतना ट्रस्ट ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक आयोजित की। इस बैठक में द संगम प्रोडक्शन को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तहत सहयोग का निर्णय लिया गया। निर्देशक जावेद इदरीसी ने अनुबंध पत्र सौंपा और...

विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत की ओर से मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक हुई। इस अवसर पर फिल्म निर्माण संस्था द संगम प्रोडक्शन को जनचेतना ट्रस्ट के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ओर से सहयोग किए जाने का निर्णय लिया गया। निर्देशक जावेद इदरीसी ने ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राहुल शुक्ल साहिल को अनुबंध पत्र सौंपा। साकिब सिद्दीकी बादल ने कहा कि द संगम प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। अध्यक्ष पूनम तिवारी, अजय प्रजापति कास्टिंग, आकांक्षा वर्मा, सचिन निषाद, जीशान खान, मनीष कपूर, आर्यन नागर, अब्दुल राजिक, अराफात अहमद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।