तेलगांव में युवक ने की आत्महत्या
गुमला के तेलंगाव निवासी 22 वर्षीय दीपक सिंह ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, वह कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। जब परिवार ने उसे उठाने की कोशिश की, तो दरवाजा बंद...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 7 May 2025 12:47 AM

गुमला। सदर थाना क्षेत्र के तेलंगाव निवासी 22 वर्षीय दीपक सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार सुबह की है। परिजनों के अनुसार दीपक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे उठाने पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा गया कि दीपक फांसी के फंदे से झूल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।