Two Brothers Seriously Injured After Wall Collapse in Lahar Pur सीतापुर-पक्की दीवार गिरने से दो भाई गंभीर घायल, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTwo Brothers Seriously Injured After Wall Collapse in Lahar Pur

सीतापुर-पक्की दीवार गिरने से दो भाई गंभीर घायल

Sitapur News - लहरपुर में अचानक एक पक्की दीवार गिरने से दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल भाई ने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 7 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-पक्की दीवार गिरने से दो भाई गंभीर घायल

लहरपुर, संवाददाता। अचानक पक्की दीवार के गिरने से दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें परिजनों ने स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों के भाई ने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिलालपुर निवासी साजिद खान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के छत्रपाल व लल्लू की 11 फिट की एक पक्की दीवार उसके घर के दरवाजे के पास थी। शाम को अचानक भरभराकर गिर गई। जिससे अपने दरवाजे पर बैठे उसका भाई जकाउल्ला 35 वर्ष और कलाम 25 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद परिजनों ने दोनों को दीवार से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।