तेज आंधी व बारिश से कई पेड़ उखड़े, फसलों को नुकसान
सतगावां में तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। किसानों की सब्जी फसलें बर्बाद हो गई हैं और कई पेड़ उखड़ गए हैं। गया-देवघर मार्ग पर पेड़ गिरने से सड़क बाधित हो गई है। बिजली व्यवस्था...

सतगावां निज प्रतिनिधि। प्रखंड में मौसम की मार से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज आंधी और बारिश से किसानों के सब्जी की फ़सलें बर्बाद हो गए हैं। प्रखंड के कई क्षेत्रों में तेज आंधी से कई पेड़ उखड़ गए हैं। ग्राम सेलरी,कैरी में पेड़ टूट कर गिर गिरे हैं। गया से देवघर मुख्य मार्ग ग्राम खैरा तारा बाबा के समीप पेड़ गिरने से सड़क पूरी तरह बाधित हो गया। इससे आने-जाने वाली बड़ी वाहनों और राहगीरों को परेशानियो का करना पड़ रहा है। शाम तक पेड़ को सड़क पर से नहीं हटाया गया। इस आंधी, पानी से कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
सड़कों में पानी भर गया है। आंधी,पानी से बिजली व्यवस्था बाधित हो गयी है। जंगली क्षेत्र में बारिश से कई बिजली के खंभे,इंसुलेटर ब्लास्ट हो गए हैं,जिससे बिजली बाधित हो गयी है। सोमवार देर शाम लगभग नौ के बाद तेज आंधी और बारिश से अफरा- तफरी मच गयी। शादी विवाह का सीजन के कारण कई स्थानों पर लगे पंडाल आए तेज आंधी वह बारिश के कारण टूट गया है। इससे काफी नुकसान चलना पड़ा यह प्राकृतिक आपदा न केवल आम जनों को नुकसान पहुंचा है। बल्कि किसानों के सब्जी और आम के फल ,फसल को बर्बाद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।