Tragic Drowning Incident Two Young Lives Lost in Ganga River प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्र गंगा में डूबे, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTragic Drowning Incident Two Young Lives Lost in Ganga River

प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्र गंगा में डूबे

Varanasi News - वाराणसी में हनुमानघाट के सामने गंगा में स्नान करते समय 19 वर्षीय आदित्य राय और विराट सिंह डूब गए। दोनों के साथियों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक मदद नहीं मिल पाई। शवों को एनडीआरएफ की मदद से बाहर निकाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 6 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्र गंगा में डूबे

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के हनुमानघाट के सामने गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से 19 वर्षीय आदित्य राय यौर विराट सिंह की डूबने से मौत हो गई। दोनों को डूबते देखकर घाट किनारे मौजूद साथी वैभव और आदर्श सिंह शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों पानी में समा चुके थे। मौके पर पहुंचे अस्सी चौकी प्रभारी ने एनडीआरएफ की जवानों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दिया। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भगत सिंह कॉलोनी श्याम भवन का रहने वाला आदित्य राय और विराट सिंह निवासी ट्यूबल कॉलोनी मिर्जापुर का रहने वाले इंटर पास करने के बाद जेईई मेंस की तैयारी साकेत नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर तैयारी करते थे।

इन दोनों के साथ ही वैभव केसरवानी भगवतपुर गोपीगंज भदोही आदर्श सिंह निवासी नुवाव चुनार मिर्जापुर का रहने वाला भी तैयारी करते थे। चारों मंगलवार की सुबह हॉस्टल से घाट घूमने के लिए गए थे। हनुमान घाट पहुंचने पर आदित्य और विराट स्नान करने के लिए गंगा में उतर गए। जबकि वैभव और आदर्श सीढ़ी पर बैठ गए। आदित्य और विराट की मौत के बाद वैभव और आदर्श बेसुध हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।