हाईवे पर अनियंत्रित ट्रेलर पलटा, चालक की हालत गंभीर
Jaunpur News - सिंगरामऊ के मिश्रौली गांव में मंगलवार की सुबह एक ट्रेलर हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। चालक श्यामजी शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। टायर फटने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित हुआ। पुलिस ने मौके पर...

सिंगरामऊ। थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में मंगलवार की सुबह हाईवे पर एक ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। भदोही जिले के चालक श्यामजी शुक्ला लखनऊ से वाराणसी की तरफ टेलर पर लोहे का पतरा लेकर जा रहे थे जैसे ही उक्त गांव के पास पहुंचे टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर टेलर हाईवे के डिवाइडर से टकरा कर हाईवे पर ही पलट गया और चालक उसी में फंस गया। वहां पर उपस्थित लोगों ने सिंगरामऊ पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा बुला कर चालक को बाहर निकाल कर बदलापुर सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाए।
इस बीच हाइवे पर एक घंटे के लिए यातायात फोरलेन के बगल बने सर्विस रोड से चालू किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।