constable made relations with divorced woman by promising marriage later denied case filed on ig s order तुमसे शादी करूंगा कहकर सिपाही ने तलाकशुदा महिला से बनाए संबंध, बाद में मुकरा; IG के आदेश पर केस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsconstable made relations with divorced woman by promising marriage later denied case filed on ig s order

तुमसे शादी करूंगा कहकर सिपाही ने तलाकशुदा महिला से बनाए संबंध, बाद में मुकरा; IG के आदेश पर केस

सिपाही ने खुद को तलाकशुदा बता युवती पर डोरे डाले लेकिन वह वर्तमान में भी पूर्व तलाकशुदा पत्नी संग रहा है। इससे पहले भी आरोपी 4 युवतियों को शादी का झांसा देकर फंसा चुका है। थाना रामगढ़ में सम्राट नगर निवासी पीड़ि‍ता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह तलाकशुदा है।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, फिरोजाबादTue, 6 May 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
तुमसे शादी करूंगा कहकर सिपाही ने तलाकशुदा महिला से बनाए संबंध, बाद में मुकरा; IG के आदेश पर केस

मथुरा में तैनात एक सिपाही ने शादी का वादा करके एक तलाकशुदा महिला से संबंध बनाए। बाद में शादी से मुकर गया। इस साजिश में सिपाही की मां भी शामिल रही। फिराेजाबाद के रामगढ़ थाने में युवती की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पुलिस महानिरीक्षक आगरा के आदेश पर आरक्षी, उसकी मां और एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिपाही ने खुद को तलाकशुदा बता युवती पर डोरे डाले मगर वह वर्तमान में भी पूर्व तलाकशुदा पत्नी संग रहा है। इससे पहले भी आरोपी चार युवतियों को शादी का झांसा देकर फंसा चुका है। थाना रामगढ़ में सम्राट नगर निवासी पीड़ता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह तलाकशुदा है। मोहल्ले की गली नम्बर दो सरजीवन नगर निवासी ऊषा देवी पत्नी रामदयाल षड्यंत्र के तहत नवम्बर 2023 में उसके घर आकर उसकी मां से बोली कि आपकी बेटी तलाकशुदा है। उसका बेटा भी अनिल भी तलाकशुदा है। वह थाना जैंत मथुरा में आरक्षी है। दोनों की शादी करा दी जाए तो सुखी रहेंगे।

ये भी पढ़ें:शराब ठेके का विरोध कर वसूली रंगदारी, हिन्‍दू महासभा प्रवक्‍ता समेत 5 गिरफ्तार

युवती की मां ने कहा कि वह परिजनों से बात करके बताएगी। सिपाही की मां उनका फोन नम्बर ले गई। उसके बाद सिपाही अनिल के फोन आने शुरू हो गए। आरक्षी द्वारा भी युवती से शादी करने की बात कही जाने लगी। युवती के भाई ने अनिल से कहा कि वह रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज कर ले।

अनिल कोर्ट मैरिज करने पर राजी हो गया। 12 दिसम्बर को अनिल कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आगरा के यहां कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन कर दिया। आवेदन पत्र में अनिल व उसकी मां का शपथ पत्र संलग्न हुआ। इसके बाद अनिल की मां ने कहा कि अनिल ने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन कर दिया है अब वह अवकाश पर आया है। दोबारा जल्दी अवकाश नहीं मिलता इसलिए दोनों की माला डलवाकर शादी करा दो और युवती को बहू बनकर उसके घर भेज दो। युवती के भाई ने कहा कि जब तक कोर्ट मैरिज रजिस्टर्ड नहीं हो जाती तब तक उसकी बहन युवक के घर नहीं जाएगी। बाद में सिपाही की मां युवती के परिवार को समझा बुझाकर उसे बहू बनाकर अपने साथ ले गई। घर पहुंचने के बाद रात में ही अनिल ने उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। युवती ने मना कर दिया। कहा कि कोर्ट मैरिज रजिस्टर्ड के बाद ही कुछ होगा। मना करने के बाद भी अनिल ने जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बना लिए।

थाने में नहीं हुई सुनवाई आईजी ने दिए आदेश

युवती ने कहा कि अनिल ने अपनी पहली पत्नी संध्या के साथ दुरभि संधि कर ली है और कोर्ट एवं अधिकारियों को गुमराह करके तलाक के बाद उसे पुन: पत्नी की तरह रखे हुए है। आरोपी द्वारा अपनी पहुंच का इस्तेमाल करके युवती का थाना रामगढ़ में कोई मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया। युवती थक हारकर जब पुलिस महानिरीक्षक आगरा से मिली तो उनकी पहल पर मुकदमे के आदेश हुए। अब आरोपी अनिल कुमार, उसकी मां ऊषा देवी निवासी मोहल्ला सरजीवन नगर गली नम्बर दो और सुरेश टेलर जो युवतियों को झांसे में लाने में सहयोगी रहता है इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें:आगरा में चौथी मंजिल से गिरकर लड़की की मौत, घरवालों ने लगाया हत्‍या का आरोप

तलाकशुदा पत्नी के साथ रहता है सरकारी आवास में

युवती को बाद में पता चला कि आरोपी अनिल अपनी पूर्व तलाकशुदा पत्नी के साथ मथुरा में सरकारी क्वार्टर में रह रहा है। इसकी वीडियो भी युवती ने बनवा ली। युवती ने बताया कि अनिल व उसकी मां ने षड्यंत्र के तहत चार अन्य युवतियों को शादी का झांसा देकर पहले भी फंसाया और उनसे शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ दिया। वह उसकी पांचवीं शिकार थी।

कोर्ट मैरिज का दबाव बनाने पर पीटा, भगाया

अनिल की मां को जब युवती ने सुबह जबरन संबंध की बताई तो उसकी मां ने कहा कि कोई बात नहीं, कोर्ट मैरिज दो तीन दिन में रजिस्टर्ड हो जाएगी। मथुरा जीआरपी में सरकारी आवास भी मिल रहा है। वह युवती को अपने साथ वहीं ले जाएगा। युवती ने कोर्ट मैरिज रजिस्टर्ड कराने को दबाव बनाया तो उससे मारपीट कर दी गई। मारपीट में युवती के हाथों में चोटें भी आ गईं। उसे घर से निकाल दिया। कहा कि अब शादी नहीं करेगा। न कोर्ट मैरिज को रजिस्टर्ड कराएगा। अपर जिलाधिकारी के यहां कोर्ट मैरिज संबंधी कार्रवाई पूर्ण होने के लिए आरोपी अनिल उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट मैरिज का आवेदन निरस्त हो गया।