protesting against liquor contract extortion was done from the shop owner 5 people including a leader arrested शराब के ठेके का विरोध कर दुकान मालिक से वसूली रंगदारी, हिन्‍दू महासभा के प्रवक्‍ता समेत 5 गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsprotesting against liquor contract extortion was done from the shop owner 5 people including a leader arrested

शराब के ठेके का विरोध कर दुकान मालिक से वसूली रंगदारी, हिन्‍दू महासभा के प्रवक्‍ता समेत 5 गिरफ्तार

पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर सहित पांच को मौत का भय दिखाकर रंगदारी वसूलने की धारा के तहत गिरफ्तार किया है। पांचों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद पदाधिकारियों के बीच खलबली मच गई है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, आगराTue, 6 May 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
शराब के ठेके का विरोध कर दुकान मालिक से वसूली रंगदारी, हिन्‍दू महासभा के प्रवक्‍ता समेत 5 गिरफ्तार

आगरा के एत्मादुद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर में शराब के ठेके का विरोध करके दुकान मालिक से 50 हजार की रंगदारी वसूली गई। आरोप है कि आरोपित एक लाख रुपये और मांग रहे थे। मुकदमे के बाद पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर सहित पांच को मौत का भय दिखाकर रंगदारी वसूलने की धारा के तहत गिरफ्तार किया है। पांचों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की कार्रवाई से अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों के बीच खलबली मच गई है।

डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि पांच मई को सुशील नगर निवासी सोनू निषाद ने पांच अप्रैल को एत्मादुद्दौला थाने में मुकदमा लिखाया। पुलिस को बताया कि एक अप्रैल को उसकी दो दुकानों में शराब के दो ठेके खुले हैं। एक दुकान में देसी व दूसरी दुकान में अंग्रेजी शराब व बीयर का ठेका है। दोनों दुकानें उसने किराए पर दी हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी में एक और एनकाउंटर: ट्रैक्‍टर-ट्रॉली उड़ा ले जाने वाले 3 चोरों को लगी गोली

एक अप्रैल को संजय जाट, मनीष पंडित, बबलू वर्मा, मीरा राठौर, रजनी, मीना दिवाकर उसके मकान पर आए। उससे एक लाख रुपये की मांग की। न दोगे तो मकान में शराब की दुकानें नहीं चलने देंगे। वह भयभीत हो गया। 50 हजार रुपये दे दिए। 19 अप्रैल को आरोपित फिर आए।

उससे कहा कि शराब की दो दुकानें चल रही हैं। एक लाख रुपये दो नहीं तो जनता को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। पास में मंदिर है यह बहाना बनाकर प्रदर्शन करेंगे। दुराचार के मुकदमे में फंसा देंगे। गोली मारने की धमकी भी दी। वह बुरी तरह घबरा गया। बहुत हिम्मत करके थाने आया है।

डीसीपी सिटी ने बताया कि इंस्पेक्टर एत्मादुद्दौल देवेंद्र दुबे ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू की। छानबीन में पता चला कि आरोपित वास्तव में धमकी देकर रंगदारी मांग रहे हैं। 50 हजार रुपये वसूल भी चुके हैं। पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने सोमवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

इनको भेजा गया जेल

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट (मुस्तफा क्वार्टर), मनीष पंडित (रामकुंज गली, शाहगंज), बबलू वर्मा (सुशील नगर), मीरा राठौर(नगला महादेव, ताजगंज), रजनी (सुशील नगर) को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

संजय जाट पर 13 मुकदमे

संजय जाट पहली बार जेल नहीं गया है। उसके खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2023 में एत्मादुद्दौला थाने से उसे गोकशी की साजिश के आरोप में जेल भेजा गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपित के ऊपर आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी है। संगठन की आड़ में वह गैंग बनाकर अवैध वसूली करता है।

ये भी पढ़ें:दोस्‍त को पत्‍नी के साथ उस हाल में देख खुद पर काबू न रख पाया पति, आधी रात कोहराम

पोस्टर लगाकर किया था प्रदर्शन

शराब के ठेकों के पास मंदिर है। पुलिस ने बताया कि पूर्व में कई साल शराब की दुकानें रजनी निषाद की प्रोपर्टी में संचालित हुई हैं। आरोपित बबलू उसका ममेरा भाई है। इस बार ठेके सोनू निषाद की दुकानों में खुले। रजनी और बबलू ने विरेाध के लिए संजय जाट से संपर्क किया था। पुलिस के अनुसार इलाके में पोस्टर लगाकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था।

मीरा राठौर गई थी जेल

अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर को पुलिस ने हाल ही में हरीपर्वत थाने से शांतिभंग में जेल भेजा था। वह अपने एक साथी के साथ सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर चूड़ियां लेकर जा रही थी। ताजमहल को तेजोमहल होने का दावा करके कई बार प्रदर्शन कर चुकी है।