St Xavier s English School Secures Second Consecutive Victory Over Madhusudan Public School संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल का विजय अभियान जारी, मधुसूदन पब्लिक स्कूल को हराया, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSt Xavier s English School Secures Second Consecutive Victory Over Madhusudan Public School

संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल का विजय अभियान जारी, मधुसूदन पब्लिक स्कूल को हराया

चाईबासा में संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने गौरव कुमार (71 रन) और अमनदीप चातर (53 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी से मधुसूदन पब्लिक स्कूल को 63 रनों से हराया। संत जेवियर्स ने 170 रन बनाए, जबकि मधुसूदन 107 पर ऑल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 6 May 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल का विजय अभियान जारी, मधुसूदन पब्लिक स्कूल को हराया

चाईबासा। गौरव कुमार पान (71 रन) और अमनदीप चातर (53 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया को 63 रनों से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने 20 ओवर में छः विकेट खोकर 170 रन बनाए। जबाबी पारी खेलने उतरी मधुसूदन पब्लिक स्कूल की टीम 19.5 ओवर में 107 रन बनाकर आल आउट हो गई। आदित्य राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 22 रन देकर सात बल्लेबाजों को चलता किया। आदित्य राज को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।