डीसी ऑफिस के हेड क्लर्क के घर से नगदी समेत 25 लाख रुपए के गहनों की चोरी
बोकारो के चिराचास थाना क्षेत्र के नवीन कोऑपरेटिव में एक बंद फ्लैट से 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहनों समेत नगदी की चोरी की गई है। गृहस्वामी रूपेश कुमार शादी समारोह में बिहार गए थे। घर लौटने पर चोरी...

बोकारो। चिराचास थाना क्षेत्र के नवीन कोऑपरेटिव में बंद फ्लैट का ताला तोड़कर नगदी समेत लगभग 25 लाख रुपए के सोने चांदी के गहनों की चोरी की गई है। गृहस्वामी रूपेश कुमार उपयुक्त कार्यालय में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत है, जो मंगलवार सुबह एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। आर्य बिहार जैस्मिन 11, नवीन कोऑपरेटिव, चिरा चास निवासी रूपेश कुमार, जो डीसी ऑफिस में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं, जो पांच मई को पत्नी दो बच्चों के साथ शादी समारोह में बिहार औरंगाबाद गए हुए थे। मंगलवार सुबह वापसी पर चोरी का पता चला। फ्लैट के ग्रील दरबाजे का ताला व इंटरलॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया गृह स्वामी जब घर के अंदर दाखिल हुए तो पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था।
अलमारी व गोदरेज के लॉक टूटे हुए थे जिसमें से 45 हजार नगदी समेत लगभग 25 लाख रुपए मूल्य का सोने चांदी का जेवर गायब था। लॉकर में गृहस्वामी की पत्नी व बेटी के गहने रखे हुए थे। मामला सामने आने के बाद गृहस्वामी ने चिरा चास पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम डॉग स्क्वायड व फिंगर एक्सपर्ट टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। परंतु शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस आसपास के फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। जांच कर रही पुलिस टीम का मानना है कि नवीन को ऑपरेटिव स्थित घटनास्थल केके सिंह कॉलोनी के पास घनी आबादी वाला इलाका है। ऐसे में चोरी की वारदात कई संदेश पैदा करता है। आरोपियों को गृहस्वामी के फ्लैट बंद कर जाने की सूचना थी। जिसका फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारे बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर देगी। इधर चोरी की वारदात से पूरे इलाके में आक्रोश है। तीन दिन पहले भी इसी थाना क्षेत्र के प्राप्ति स्टेट स्थित फ्लैट से पांच लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।