Tragic Accident Husband Dies After Being Hit by Car Wife Injured in Ghoralwal कार की चपेट में आकर बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Accident Husband Dies After Being Hit by Car Wife Injured in Ghoralwal

कार की चपेट में आकर बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर

Sonbhadra News - घोरावल के मुंगेहरी गांव में एक कार की चपेट में आने से पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों खरीदारी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 6 May 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
कार की चपेट में आकर बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुंगेहरी गांव में सोमवार रात कार की चपेट में आकर बाइक सवार पति की मौत हो गई तथा पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। वे घोरावल बाजार से खरीदारी कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कनेटी गांव निवासी 36 वर्षीय बृजेश पुत्र रामजन्म की भतीजी की शादी मंगलवार को है। शादी समारोह की खरीदारी को लेकर बृजेश अपनी पत्नी 32 वर्षीय रीता के साथ घोरावल बाजार गए थे। देर शाम वे खरीदारी कर पत्नी केसाथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वे घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुंगेहरी गांव के समीप पहुंचे, इसी दौरान कार की चपेट में आ गए।

इससे बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में फंसकर बृजेश कुछ दूर तक घसीटता चला गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल में भर्ती कराया। बृजेश की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं पत्नी का घोरावल सीएचसी में इलाज चल रहा है। बताया गया की बृजेश के भतीजी की मंगलवार को ही शादी थी। मृतक बृजेश 5 भाईयों में बड़ा था और उसके दो बेटे व दो बेटी हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।