Fact Check: पाकिस्तानी सेना की वर्दी में सीमा हैदर? पहलगाम हमले के बाद वायरल तस्वीर का क्या सच
पहलगाम हमले के बाद से सीमा हैदर ने जहां चुप्पी साध रखी है तो सोशल मीडिया पर उसको लेकर बहस तेज है। सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह की अटकलों की बाढ़ आई हुई है।

पहलगाम हमले के बाद से सीमा हैदर ने जहां चुप्पी साध रखी है तो सोशल मीडिया पर उसको लेकर बहस तेज है। सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह की अटकलों की बाढ़ आई हुई है। इस बीच कुछ लोग एक तस्वीर के साथ यह भी दावा कर रहे हैं कि सीमा असल में पाकिस्तानी मेजर है। पहलगाम हमले को भी सीमा हैदर के 'टास्क' के रूप में पेश किया जा रहा है।
पहलगाम हमले के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ लोग सीमा हैदर को जमकर निशाने पर ले रहे हैं। मई 2023 में अपने चार बच्चों को लेकर पबजी वाले प्रेमी सचिन मीणा के पास ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग-जोरशोर से उठ रही है। एक बार फिर सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने की थ्योरी चल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की पाकिस्तान सेना की वर्दी में है। यूएन के लोगों के सामने पाकिस्तानी वर्दी में लेडी ऑफिसर को एक सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। इस लेडी अफसर को सीमा हैदर बताते हुए तस्वीर पर कैप्शन लिखा है, 'थैंक यू मेजर सीमा फॉर योर सर्विस।'
पाकिस्तानी इंस्टा स्टार ने भी किया था दावा
पहलगाम हमले के बाद एक पाकिस्तानी इंस्टाग्राम स्टार ने भी सीमा हैदर के पाकिस्तानी कैप्टन होने का दावा किया। अशर शॉ नाम के इस यूजर ने इंस्टा पर वीडियो में कहा,'मैं मुबारकबाद पेश करना चाहता हूं कैप्टन सीमा हैदर को जिन्होंने अपना मिशन पूरा करके दिखाया। एक्सीलेंड जॉब कैप्टन सीमा हैदर।'
क्या है तस्वीर का सच
लाइव हिन्दुस्तान ने सीमा हैदर को पाकिस्तानी मेजर बताते हुए पोस्ट किए जा रहे तस्वीर की पड़ताल की। तस्वीर को हमने 'गूगल इमेज सर्च' के सहारे सर्च किया तो पता चला कि जिस पाकिस्तानी अफसर की तस्वीर शेयर की जा रही है उसका नाम मेजर सामिया रहमान है। इस सर्च के सहारे हम पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट्स की कुछ खबरों तक पहुंचे जिसके मुताबिक सामिया रहमान ने यूएन मिशन के तहत कांगो में अपनी सेवा दी थी। मार्च 2020 में सामिया को सम्मानित किया गया था और अब उसी तस्वीर को सीमा हैदर का बताकर पेश किया जा रहा है। एक फोटो में भले ही सामिया कुछ हद तक सीमा की तरह दिखती है। लेकिन कुछ अन्य तस्वीरों को देखने पर पता चलता है कि दोनों के चेहरों में काफी अंतर है।

इन तस्वीरों को भी देखने के बाद आपको काफी स्पष्ट हो जाएगा कि सीमा हैदर और सामिया में कितना अंतर है।
Chat GPT का क्या आकलन
हमने सीमा हैदर की एक तस्वीर और पाकिस्तानी ऑफिसर वाली तस्वीर चैट जीपीटी को देकर दोनों में अंतर पूछा तो कुछ समानताएं और दोनों के बीच अंतर का ब्योरा देते हुए निष्कर्ष दिया गया- दोनों महिलाओं के चेहरे में कुछ समानताएं हैं, लेकिन त्वचा, भौहों, और चेहरे की साफ़-सफाई में इतना अंतर है कि यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ये दोनों एक ही व्यक्ति हैं। हो सकता है कि ये एक ही महिला हों-अलग समय और परिस्थितियों में- लेकिन इस बात की पुष्टि सिर्फ इन तस्वीरों के आधार पर नहीं की जा सकती।