Haridwar Depot Staff Protests Against Unfair Treatment at Rupaidih Depot रूपैडीहा डिपो में हरिद्वार रोडवेज के स्टाफ से सौतेले व्यवहार का आरोप, प्रदर्शन, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsHaridwar Depot Staff Protests Against Unfair Treatment at Rupaidih Depot

रूपैडीहा डिपो में हरिद्वार रोडवेज के स्टाफ से सौतेले व्यवहार का आरोप, प्रदर्शन

हरिद्वार, संवाददाता। डिपो का स्टाफ हरिद्वार डिपो के चालक परिचालकों को ठहरने भी नहीं दे रहे हैं। बसों की अड्डे के भीतर एंट्री होते ही बसों को वापस लौटा

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 6 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
रूपैडीहा डिपो में हरिद्वार रोडवेज के स्टाफ से सौतेले व्यवहार का आरोप, प्रदर्शन

हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार डिपो की रूपैडीहा जाने वाली बसों को वहां से बिना सवारी के खाली लौटाया जा रहा है।आरोप है कि रूपैडीहा डिपो का स्टाफ हरिद्वार डिपो के चालक परिचालकों को ठहरने भी नहीं दे रहे हैं। बसों की अड्डे के भीतर एंट्री होते ही बसों को वापस लौटाया जा रहा हैं। इस कारण हरिद्वार डिपो के स्टाफ में आक्रोश है। मंगलवार को हरिद्वार डिपो के स्टाफ ने रूपैडीहा डिपो के स्टाफ पर कार्रवाई की मांग करते हुए हरिद्वार डिपो में प्रदर्शन किया। मंगलवार को उत्तराखंड रोडवेज एम्पलाइज यूनियन शाखा हरिद्वार के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार डिपो की पांच बसें कई प्रदेशों से होते हुए रूपैडीहा डिपो पहुंचती हैं।

करीब 600 किमी की दूरी पर पहुंची बसों के चालक परिचालकों को रूपैडीहा डिपो में ठहरने नहीं दिया जा रहा है। जबकि वहां पर रूकने का दो से ढाई घंटे का समय निर्धारित है। वहां का स्टाफ बसों में नेपाल आदि क्षेत्रों से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को बसों में भी नहीं चढ़ने देते। जबकि उत्तर प्रदेश की बसें उस डिपो में करीब 8 घंटे तक रूकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।