चोरी का खुलासा, 9.12 लाख रुपए बरामद
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक दवा एजेंसी से 10 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के घर से 9.12 लाख रुपये बरामद किए हैं, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का...

लखीमपुर। शहर में दवा एजेंसी से हुई दस लाख की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के आरोपी के घर से 9.12 लाख रुपए बरामद किए हैं। लेकिन चोर पुलिस को चकमा देकर भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोर एजेंसी मालिक का नौकर बताया जा रहा है। शहर के मोहल्ला अर्जुनपुरवा में रहने वाले वीरेन्द्र कुमार मिश्रा की सेठघाट रोड पर मिश्रा के नाम से मेडिकल एजेंसी है। तीन मई की रात चोरों ने एजेंसी पर धावा बोला दिया।
चोर सीढ़ी लगाकर एजेंसी में दाखिल हो गए। चोर एजेंसी से करीब दस लाख रुपये और डीवीआर उठा ले गए। घटना की सूचना पाकर अगली सुबह पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें एजेंसी मालिक का नौकर शिवम वर्मा दिखाई दिया। पुलिस ने शिवम के घर बड़खेरवा में छापा मारा। घर पर नौकर शिवम तो नहीं मिला। लेकिन तलाशी में उसके घर से करीब 9.12 लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस नौकर की तलाश कर रही है। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।