Inauguration of District Drug Warehouse in Mohammadabad - Ensuring Quality Medicines and Infrastructure लखनऊ से सीधी वेयरहाउस में आएगी दवाइयां, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsInauguration of District Drug Warehouse in Mohammadabad - Ensuring Quality Medicines and Infrastructure

लखनऊ से सीधी वेयरहाउस में आएगी दवाइयां

Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के मेडिकल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सामुदायिक

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 6 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ से सीधी वेयरहाउस में आएगी दवाइयां

मोहम्मदाबाद । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के मेडिकल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के निकट लगभग 9 करोड़ की लागत से बनाए गए जनपदीय ड्रग वेयरहाउस का सुबह लगभग 11 बजे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी तथा सांसद मुकेश राजपूत ने उद्घाटन किया l उद्घाटन के पश्चात सांसद तथा जिलाधिकारी ने ड्रग बेयर हाउस के सभी कमरों का निरीक्षण किया तथा दवाइयों के भंडारण को देखा l फ्रिज में रखी दवाइयों को देखते हुए सांसद ने कहा कि फ्रिज ठंडा नहीं है जिस पर मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की इन दवाइयों के लिए इतने ही तापमान की जरूरत होती है l ड्रग वेयरहाउस के हॉल का फर्श टूटा देखकर सांसद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की जिसके द्वारा निर्माण कराया गया है उसे पत्र लिखकर ऐसी सभी कमियों को दूर कराया जाए l सांसद ने कहा कि ड्रग वेयरहाउस में वह दवाइयां मंगवाई जाए जिसकी एक्सपायरी दिनांक कम से कम 2 वर्ष के ऊपर हो l सांसद ने उद्घाटन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ से सीधी दवाइयां मोहम्मदाबाद ड्रग वेयरहाउस में आएगी l सबसे पहले मोहम्मदाबाद में ही वितरित की जाएगी l जिससे मोहम्मदाबाद के सभी मरीजों को लाभ मिल सकेगा l मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संकिसा रोड से ड्रग बेयर हाउस तक आने वाली सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की साथ ही संकिसा में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाए जाने की मांग की l ड्रग वेयरहाउस के निरीक्षण के बाद सांसद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे l मरीजो को दवा वितरित करने वाले कक्ष में जाकर दवाइयां देखी जिसमें एक दवा की एक्सपायरी दिनांक जून की देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी एक्सपायरी दिनांक नजदीक आ गई है फिर भी यह वितरित क्यों की जा रही है l मेडिकल स्टोर देखने के लिए की बात कहने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर गौरव यादव ने बताया की मेडिकल स्टोर के इंचार्ज फार्मासिस्ट योगेश कुमार चाबी लेकर चले गए हैं l उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डॉक्टर ने मेडिकल स्टोर का ताला तुड़वाया l सांसद ने मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने 2023 की एक्सपायर आई ड्रॉप मिल गई l जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ध्यान देने के लिए कहा l जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरव यादव की जमकर फटकार लगाई l इसके बाद सांसद ने कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर देखा तथा क्षेत्र में काम कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम से फोटो मंगवाकर तथा वीडियो कॉल करके जांच पड़ताल की l सांसद ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड ,लेबर रूम ,लैब ,आयुष्मान का यूनिट आदि जगहों का निरीक्षण किया l अस्पताल में भर्ती मरीज से हाल-चाल लिए l मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मेडिकल स्टोर इंचार्ज योगेश को हटाने को कहा l इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी , कर्मचारी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।