वाहन चेकिंग में 14 वाहन जब्त
मेदिनीनगर में यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 13 दोपहिया वाहनों और एक ट्रक को जब्त किया गया। 11 चालकों को बिना हेलमेट और लाइसेंस के पकड़ा गया, जबकि दो...

मेदिनीनगर। यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में मंगलवार को दिन में सद्दीक मंजिल चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 13 दोपहिया वाहन एवं नो एंट्री में घुसे एक ट्रक को जब्त करते हुए शहर थाना परिसर में पार्क कर दिया गया है। साथ ही चालान काटकर डीटीओ कार्यालय भेजा गया है। 11 दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस एवं कुछ ट्रिपल लोड दो पहिया वाहन को पकड़ा गया है। एक ट्रक नो एंट्री में घुसा हुआ पाया गया। सोमवार की रात में रेड़मा चौक के समीप ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत ब्रेथ एनालाइजर से जांच के क्रम में 02 दो पहिया वाहन चालक को नशे में गाड़ी ड्राइव करते पकड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।