एमएफ हाईवे पर बाइक में लगी आग एक-दूसरे पर आरोप
Badaun News - एमएफ हाईवे पर एक युवक ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से कहासुनी के बाद अपनी बाइक में आग लगा दी। यह घटना तब हुई जब कर्मचारियों ने युवक से किस्तों का भुगतान करने के लिए संपर्क किया। पुलिस ने मामले की...

एमएफ हाइवे पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से हुई कहासुनी के बाद एक युवक ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी। बाइक में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मामला एमएफ हाइवे स्थित शेरा टेंट हाउस के पास का है। यहां के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर के रहने वाले गौरव पुत्र भजन सिंह ने फाइनेंस कंपनी से लोन पर बाइक खरीदी थी। आरोप है कि गौरव पिछले कुछ समय से किस्तों का भुगतान नहीं कर रहा था।
इसी सिलसिले में दोपहर के वक्त फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारी बाइक की बरामदगी के लिए निकले थे। गौरव को वजीरगंज में देखा गया तो कर्मचारियों ने उसे रोककर किस्त की मांग की और बाइक को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की। इसी दौरान गौरव ने अचानक बाइक से पेट्रोल का पाइप निकालकर उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक धू धू कर जलने लगी। बाइक में आग लगने से घबराकर फाइनेंस कंपनी के लोग मौके से चले गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने जली हुई बाइक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की बाइक पर फाइनेंस कंपनी का लोन था और कर्मचारी उसे जब्त करना चाहते थे। युवक ने खुद ही बाइक में आग लगा दी। अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।