Inauguration of Cytopathology Lab at Veerangana Avantibai Lodhi Medical College Eta Cancer and TB Testing Now Available लड़कों की लड़ाई से क्षुब्ध वृद्धा ने जान लेने के लिए लगाई छलांग, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsInauguration of Cytopathology Lab at Veerangana Avantibai Lodhi Medical College Eta Cancer and TB Testing Now Available

लड़कों की लड़ाई से क्षुब्ध वृद्धा ने जान लेने के लिए लगाई छलांग

Etah News - वीरांगना अवंतीबाई लोधी चिकित्सा महाविद्यालय एटा में साइटोपैथोलॉजी लैब का उद्घाटन किया गया। इस लैब में कैंसर और टीबी की गांठों की जांच की सुविधा शुरू हो गई है। मरीजों को अब मुफ्त में जांच की सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 6 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
लड़कों की लड़ाई से क्षुब्ध वृद्धा ने जान लेने के लिए लगाई छलांग

वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एटा में मंगलवार को साइटोपैथोलॉजी लैब का उद्घाटन प्राचार्य डा. रजनी पटेल, सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने किया। पैथोलॉजी का उद्घाटन होने के साथ ही मेडिकल कालेज में कैंसर, टीबी गांठ की सुई की जांच शुरू हो गई। साइटोपैथोलॉजी डिपार्टमेंट हेड डॉ. अंकिता शर्मा ने बताया कि साइटोपैथोलॉजी की जांच समस्त प्रकार की गांठों की बिनाइन या मलिगनेंट (साधारण या कैंसर) प्रकृति का शीघ्र पता लगाने में लाभकारी है। यह टीबी की गांठ, थायराड बीमारी, स्तन कैंसर, गॉल ब्लैडर कैंसर, लीवर कैंसर, शरीर में अन्य तरह के कैंसर, साधारण गांठ में की जाने वाली प्रथम जांच है।

इसका लाभ यह है कि यह कम समय में हो जाती है। प्राचार्य डॉ रजनी पटेल ने बताया कि सुई की जांच का लाभ अब मरीज़ों को मुफ्त में मिल सकेगा। अब एटा जनपदवासियों को यह जांच कराने हायर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर सुई की जांच मेडिकल कॉलेज एटा में उपलब्ध हो सकेगी। इस दौरान विभागाध्यक्ष डा. ईमा वार्ष्णेय, डा. संतोष कुमार, मुकेश कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।