जंक्शन से युवक हुआ लापता, गुमशुदगी दर्ज
Mathura News - जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक, सत्येंद्र यादव, लापता हो गया है। उसके पिता ने जीआरपी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सत्येंद्र 1 मई को अपने ताऊ के बेटे के साथ मथुरा आया था, लेकिन वह वहां से...

जंक्शन रेलवे स्टेशन युवक लापता हो गया। युवक के पिता ने जीआरपी थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है। जीआरपी युवक की तलाश में जुटी है। गांव अमिलिहापुरा थाना मरका बबेरु जिला बांदा निवासी शंकर ने जीआरपी थाने पर दी तहरील में कहा है कि उसका बेटा सत्येंद्र यादव अपने ताऊ के लड़के दिनेश यादव के साथ 1 मई की शाम को लगभग पांच बजे मथुरा जंक्शन पर बांदा जाने के लिए आया था। दिनेश यादव टिकट खरीदने के लिए विंडो पर चला गया। वापस आया तो सत्येंद्र वहां नहीं मिला। काफी तलाश करने के बाद भी सत्येंद्र का कहीं कुछ पता नहीं चला।
दिनेश इसके बाद गांव लौट आया। परिवार के लोगों को जब इस बात का पता लगा तो सभी उसकी तलाश में जुट गए। काफी प्रयास के बाद भी कई दिन बीत जाने पर जब वह नहीं लौटा तो पिता ने जीआरपी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।