दो दिन बाद खत्म हुई सफाईकर्मियों की हड़ताल, 15 दिन में बकाया भुगतान का आश्वासन
बर्मामाइंस जोन के सफाई कर्मचारियों ने दो दिन की हड़ताल समाप्त कर दी है। बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर गए कर्मचारियों की मांगों पर बातचीत के बाद ठेकेदार ने 15 दिन में भुगतान करने का आश्वासन...

बर्मामाइंस जोन के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को दो दिन बाद हड़ताल समाप्त कर दी। बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर शनिवार से हड़ताल पर गए इन कर्मचारियों की मांगों पर बातचीत के बाद अस्थायी समाधान निकला गया। सफाईकर्मियों के नेता महेश मुखी और विशेष पदाधिकारी के बीच हुई वार्ता में ठेकेदार ने 15 दिन के भीतर बकाया भुगतान का आश्वासन दिया, जिसके बाद हड़ताल वापस ले ली गई। महेश मुखी ने कहा कि श्रम अधिनियम के प्रावधानों का पालन न होना एक गंभीर चिंता का विषय है। कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है। न्यूनतम मजदूरी 499 प्रतिदिन निर्धारित है, लेकिन अधिकांश कर्मचारियों को 180 से 250 के बीच ही भुगतान किया जा रहा है।
इतना ही नहीं, कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। हड़ताल से बर्मामाइंस के प्रेमनगर, लक्ष्मीनगर, बिरसानगर, गोविंदपुर और ईस्ट प्लांट बस्ती जैसे क्षेत्रों में कचरा नहीं उठाया जा सका, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।