कर्मचारियों की मांगों पर नहीं हो रहा अमल
Gorakhpur News - गोरखपुर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पीडब्ल्यूडी संघ की बैठक में अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की जुमलेबाजी से कर्मचारी और पेंशनर परेशान हैं। उन्होंने पेंशन को लेकर कर्मचारियों की लंबित मांगों...

गोरखपुर। डिप्लोमा इंजीनियरिंग पीडब्ल्यूडी संघ भवन में मंगलवार को आयोजित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की जुमलेबाजी से कर्मचारी पेंशनर शिक्षक सदमे में हैं। पेंशन को लेकर बरसों से चली आ रही कर्मचारियों की मांग को केंद्र व प्रदेश सरकार नजरअंदाज कर रही है। कर्मचारियों की जायज मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है। कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर रामसमुझ, महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला, गोविंद, राजेश मिश्रा, इजहार अली, फुलई पासवान, ओमकार नाथ राय, वरुण वैरागी, इंजीनियर अनिल किशोर पांडेय, यशवीर श्रीवास्तव एवं अनूप श्रीवास्तव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।