संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों ने एसई को सौंपा ज्ञापन
Gonda News - गोणडा में संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें 14 कंप्यूटर ऑपरेटरों की संख्या कम करने का विरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे उनके परिवारों का भरण-पोषण प्रभावित...
गोणडा, संवाददाता। जिले में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत बिजली विभाग के विभिन्न कार्यालयों में तैनात संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मुख्य अभियंता से संबोधित ज्ञापन एसई को सौंपा है। जिसमें कहा है कि मध्यांचल ने सभी कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए। लोगों ने बताया कि चीफ इंजीनियर देवीपाटन मंडल कार्यालय की ओर से 28 अप्रैल को कंप्यूटर ऑपरेटरों की संख्या को कम करते हुए गोंडा में 14 अदद कंप्यूटर ऑपरेटरों को समायोजित करने के लिए निर्देशित किया है। जबकि 47 कंप्यूटर ऑपरेटर बिजली विभाग में पहले से कार्य कर रहे हैं। सभी ऑपरेटर बिजली विभाग में वर्षों से सेवा दे रहे हैं।
जिससे इनके परिवार का भरण पोषण किसी तरह से चलता है। पंकज श्रीवास्तव, सौरभ वर्मा, गुरु प्रसाद, गौरव शुक्ला ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटरों की संख्या में कमी करने से लोगों का मानसिक तनाव बढ़ गया है। लोगों ने कहा कि आधे से ज्यादा उम्र के बाद कहां जाएं और इस महंगाई मे परिवार का जीवन यापन कैसे होगा। लोगों ने कहा कि विभिन्न निविदाओं के अधीन कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मध्यांचल के सभी दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए काम किया है। ऐसे में अगर कंप्यूटर ऑपरेटरों को हटाया जाता है। तो बेरोजगारी के साथ आर्थिक संकट नजर आएगा। संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने 15 मई से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारी व जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान मदन सोनी, विजय शुक्ला, अखिलेश पांडे, रूपेंद्र सिंह, ओम प्रकाश मौर्य, संजीव कुमार प्रजापति, विकास कुमार, अनिल यादव, आशीष मिश्रा, अजय पांडे, गौरव शुक्ला, जफर समीर खान, अभिषेक श्रीवास्तव, सानिद अली, रवि सिंह, अजय कुमार यादव, रनदीप सिंह, अनिल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।