प्रशासन की मौजूदगी में वन भूमि पर किए अतिक्रमण को खुद हटाया
Maharajganj News - महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में करमहिया नौका टोला के पास वन भूमि पर धर्मस्थल बनाकर अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन के दबाव में अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने खुद अतिक्रमण हटा लिया। वन विभाग ने पहले नोटिस...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम करमहिया नौका टोला के पास वन भूमि में धर्मस्थल बनाकर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण करने वाले शख्स ने खुद हटा लिया। इस भूमि पर किए गए अतिक्रमण को खाली करने के लिए निचलौल वन विभाग द्वारा नोटिस भी पहले दिया गया था। यहां अतिक्रमण करके कुछ लोग झाड़ फूंक का कार्य करते थे। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर एसडीएम शैलेंद्र गौतम, सीओ अनुज कुमार सिंह, तहसीलदार अमित कुमार सिंह और एसओ अखिलेश वर्मा तथा एसएसबी की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन के दबाव को देखते हुए अतिक्रमण करने वाले शख्स ने खुद अतिक्रमण को हटा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।