चास में टोटो चालक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या,पुलिस जांच में जुटी
बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में एक टोटो चालक धनंजय साव की चाकू से हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में उसकी पत्नी के जीजा और अन्य तीन लोग शामिल हैं। CCTV फुटेज और शराब की बोतल ने इस हत्या के पीछे...

बोकारो, प्रतिनिधि । पिंड्राजोरा थाना स्थित बोकारो रामगढ़ हाईवे से सटे खेदाडीह से पुलिस ने सोमवार सुबह खून से लथपथ टोटो चालक का शव बरामद किया। शव की पहचान बिहार पटना झिंझरबाग निवासी 25 वर्षीय धनंजय साव के रूप में की गई, जो हरला थाना क्षेत्र के शिवशक्ति कॉलोनी स्थित ससुराल में पत्नी काजल के साथ रह रहा था। मृतक की चाकू मारकर हत्या की गई है। उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में चाकू से बने नौ गहरे जख्म पाए गए है। घटनास्थल खून से भरा हुआ था, पुलिस टीम ने फॉरेंसिक डॉग व टेक्निकल टीम के साथ जांच के क्रम में घटनास्थल से शराब की बोतल, ग्लास व खून के नमूनों को इक्कठा किया है।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक का टोटो बरामद किया गया है। जिसमें से बैट्री निकाली हुई है। प्रभारी थानेदार सब इंस्पेक्टर विवेक पांडेय ने बताया कि मृतक की पत्नी काजल के फर्द बयान पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। मामले में मृतक के पत्नी के पटना निवासी जीजा अजय गुप्ता दुंदीबाग निवासी करण व मुंबई से आए दो युवक को आरोपी बनाया गया है। आरोपी जीजा व उसका मित्र करण भी टोटो चालक है, मुंबई से आए दो आरोपी युवक आरोपी करण के मित्र है। सभी घटना के बाद से फरार चल रहे है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जीजा का साली पर बुरी नजर : थानेदार ने बताया कि फर्द बयान के अनुसार आरोपी जीजा का मृतक की पत्नी (साली) पर बुरा नजर था, वो उसके साथ अवैध संबंध रखना चाहता था। मृतक की पत्नी इस बात का हमेशा विरोध करती थी, उससे दूरी बनाकर रखती थी। इसी बात को लेकर साजिश के तहत रणनीति बनाकर जीजा ने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। हत्या से पूर्व शराब का सेवन : ख़ेदाडीह के पास मिले सीसीटीवी फुटेज में मृतक व आरोपी कैद है, जिसके अनुसार मृतक टोटो से पहुंचता है, दो आरोपी उतर कर घटनास्थल के पास जाते है, फिर पीछे से मृतक भी पहुंचता है। कुछ देर बाद एक आरोपी पैदल आकर टोटो को दूसरे स्थान पर खड़ा कर फरार हो जाता है। घटनास्थल से बरामद शराब की बोतल इस बात को पुष्ट करती है कि हत्या से पहले शराब का सेवन किया गया। फिर मृतक के साथ मारपीट की गई, इसी क्रम में चाकू से गोंदकर उसकी हत्या कर दी गई। फोन कर घर से बुलाया : मृतक की काजल के साथ एक वर्ष पूर्व विवाह हुई थी, वो सुसराल में रहकर भरण पोषण के लिए टोटो चलाता था। पत्नी के बयान के अनुसार रविवार रात उसे मुंबई के दो आरोपियों ने स्टेशन छोड़ने के बहाने घर से बुलाया। इसके बाद सभी आरोपी स्टेशन के पास एक होटल में भी रुककर नशे का सेवन किए, इस दौरान मृतक के साथ निकझोंक भी हुई। रात 11 बजे काजल का मृतक पति से फोन पर बात हुआ, जिसके आधार पर काजल ने पुलिस को ये जानकारी दी है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। प्रभारी थानेदार ने कहा कि बहुत जल्द हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर टोटो चालक की मौत के बाद बोकारो व पटना में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।