इरफान खान के बेटे बाबिल के वायरल वीडियो पर फिल्म प्रोड्यूसर नाराज
सोशल मीडिया से नई दिल्ली। इरफान खान के बेटे अभिनेता बाबिल खान के

नई दिल्ली। इरफान खान के बेटे अभिनेता बाबिल खान के वायरल वीडियो पर फिल्म प्रोड्यूसर साई राजेश ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम उतने भोले नहीं हैं कि चुपचाप चले जाएं। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से बाबिल चर्चा में आ गए हैं। उनके वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया कि इसमें उन्होंने रोते हुए बॉलीवुड को सबसे नकली जगह कहा था। साथ ही कई अभिनेता व अभिनेत्रियों पर भी उन्होंने टिप्पणी की थी। बाद में इस वीडियो को हटा दिया गया। साथ ही बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया था।
इस मुद्दे पर कई प्रतिक्रियाएं आने के बाद बाबिल की टीम ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वीडियो को गलत तरीके से समझा जा रहा है। वीडियो में बाबिल बॉलीवुड के योगदान को स्वीकार कर रहे थे। साथ ही कुछ साथियों की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त कर रहे थे। इस बयान को अभिनेता की मां ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। इंस्टाग्राम पर की वापसी बाबिल ने रविवार को फिर से इंस्टाग्राम पर वापसी की। अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव ने सोशल मीडिया के जरिए उनका स्वागत किया और पोस्ट साझा करते हुए सारी गलतफहमियों को दूर किया। पहले लंबा नोट लिखा, बाद में डिलीट किया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर साई राजेश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक लंबा नोट शेयर किया था, लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश ने बाबिल खान की टीम के लिए लिखा ‘क्या आपको सच में लगता है कि हम इतने भोले हैं कि चुपचाप चले जाएं? हमारे साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है? ऐसा लगता है कि केवल वे ही सम्मान के पात्र हैं, जिनके नाम उनके वीडियो में लिए गए हैं और हममें से बाकी लोग सिर्फ मूर्ख हैं जो इस दौरान उनके साथ खड़े रहे?' साई ने कहा कि वह बाबिल से माफी के हकदार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।