महिलाओं के लिए भयमुक्त माहौल बने
हल्द्वानी में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और नशे का कारोबार...

हल्द्वानी। महिलाओं के लिए भयमुक्त माहौल बनाने की मांग को लेकर चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं। नशे का कारोबार बढ़ रहा है, यातायात व्यवस्था फेल हो गई है। इसके लिए जिम्मेदार विभाग रोक लगाने में नाकाम हो गए हैं। कहा कि अलग राज्य बनने के बाद भी बेटियां असुरक्षित बनी हुई है। नैनीताल की घटना इसका उदाहरण है। इसके अपराधियों को सख्त सजा देकर भयमुक्त माहौल बनाने की मांग की। इस मौके पर राजेंद्र बिष्ट, चंद्रमोहन ठाकुर, राजेंद्र खनवाल, कमल जोशी, इशाक खान, दीपक रौतेला, नीरज कांडपाल, शिवम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।