Encroachment on Rural Roads in Bhagwanpur Causes Distress Among Locals सड़क किनारे बांधे जा रहे मवेशियों से हो रही परेशानी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsEncroachment on Rural Roads in Bhagwanpur Causes Distress Among Locals

सड़क किनारे बांधे जा रहे मवेशियों से हो रही परेशानी

भगवानपुर प्रखंड की ग्रामीण सड़कों पर मवेशियों के बांधने और अतिक्रमण के कारण ग्रामीण परेशान हैं। राहगीरों और वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 5 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे बांधे जा रहे मवेशियों से हो रही परेशानी

भगवानपुर प्रखंड की अधिकांश ग्रामीण सड़कों पर किया जा रहा अतिक्रमण अंचल प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से ग्रामीण हो रहे परेशान (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के गांवों की ग्रामीण सड़कों के किनारे खूंटा गाड़कर व नाद रखकर मवेशियों के बांधने से सड़क पर आने-जाने के लिए जगह कम बच रही है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। हालांकि राहगीर व वाहन चालक इस कृत्य को अतिक्रमण की श्रेणी में रखकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग प्रखंड प्रशासन से की है। मवेशियों के बांधने से सड़क गंदी व खराब हो रही हैं।

राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। चालकों को वाहन लाने व ले जाने में परेशानी हो रही है। जबकि लग्न के इस मौसम में वाहनों का परिचालन बढ़ गया है। बताया जाता है कि भगवानपुर-रामपुर नक्सली सड़क, देउरा-चाकेडिहरा सड़क, नवगढ़- धरचोली सड़क, खरडिहां-अमरपुर बुच्चा सड़क, रामगढ़ पड़री-पतलोइया सड़क, बसंतपुर-तेंदुआ सड़क, राधाखांड़-बसंतपुर सड़क, पढ़ौती-ओरगांई सड़क, निबी-पहड़िया सड़क, परमालपुर-जलईवार सड़क, ओरगांव-राधाखांड़ सड़क, ददरा-कोचाड़ी सड़क सहित कई अन्य ग्रामीण सड़कों व इसके किनारे मवेशी बांधे जा रहे हैं। बताया जाता है कि कभी-कभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी गांव में पहुंचने में दिक्कत होती है। ग्रामीण महेंद्र सिंह और रणवीर कुमार ने बताया कि ग्रामीण सड़कों पर मवेशियों के बांधे जाने, वहां उनके लिए नाद बनाए जाने से अतिक्रमण की समस्या अब नासूर बन गई है। इस समस्या से बरसात के दिनों में परेशानी कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। ऐसे में किसी बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने या बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।