भगवानपुर की मुख्य सड़क पर नाबालिग चला रहे बाइक
भगवानपुर में नाबालिग बच्चे बिना लाइसेंस के मोटरसाइकिल चला रहे हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति सड़क हादसों के लिए खतरा बन गई है। हालांकि, सरकार ने इस पर रोक...

बाइक चलाने के शौक में नियमों की अनदेखी कर रहे बच्चों के अभिभावक बिना लाइसेंस के चला रहे बाइक, सड़क हादसे की बनी रहती है आशंका (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार की मुख्य सड़क पर इन दिनों नाबालिग बच्चों द्वारा मोटरसाइकिल चलाने का शौक काफी बढ़ गया है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण उमेश सिंह व नवीन कुमार का कहना है कि नाबालिग लड़कों द्वारा मोटरसाइकिल चलाने से दुर्घटना होने की हमेशा आशंका बनी रहती है, जिससे आमजनों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नाबालिग लड़कों को वाहन चलाने से रोकने के लिए कानून लागू किया गया है, जिसमें नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावक से अलग-अलग निर्धारित जुर्माना के तौर पर राशि वसूलने का निर्देश है।
लेकिन, स्थानीय प्रशासन द्वारा सरकार के इस परिवहन नियम पर कोई ध्यान नहीं देने से नाबालिग बच्चों में बाइक चलाने का शौक तेजी से बढ़ रहा है। समाजसेवी बृजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि नाबालिग चालकों को वाहन चलाते समय परिवहन नियम का कोई ख्याल नहीं रहता है, जिससे सड़क हादसे की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। यह लड़क 18 वर्ष की उम्र से कम के हैं। इसलिए इनके पास ड्राइवरी लाइसेंस भी नहीं रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।