युवती की शादी से पहले पिता और भाई से सरेशाम लूट
Banda News - -बदमाशों ने पथरा गांव के मजरा केवटनपुरवा के पास नदी किनारे लिया था घेर युवती की शादी से पहले पिता और भाई से सरेशाम लूटयुवती की शादी से पहले पिता और भा

अतर्रा, संवाददाता। युवती की शादी से 24 घंटा पहले पिता और भाई से सरेशाम लूट की वारदात हुई। बदमाशों ने दोनों को घेरकर मारापीटा। करीब 10 किलो खोवा सड़क पर फेंकने के साथ 40 हजार रुपये छीनकर भाग गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची अतर्रा पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। अतर्रा थाना क्षेत्र के लोधौरा गांव निवासी 65 वर्षीय रामखेलावन की 20 वर्षीय बेटी ज्योति सोमवार को बारात आनी थी। शादी में मिष्ठान्न के लिए खोवा लेने फतेहगंज थानाक्षेत्र के महुई के मजरा बलदेवपुरवा गए थे। साथ में उनका 25 बेटा अंशु भी था। रविवार देर शाम बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।
पथरा गांव के मजरा केवटनपुरवा के पास नदी किनारे बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बाप-बेटे से करीब 10 किलो खोवा छीनकर सड़क पर फेंक दिया। मार-पीटकर 40 हजार रुपये नकद लूट ले गए। पीड़ित ने थाना पहुंचकर मामले की सूचना दी। सूचना पर अतर्रा थाना प्रभारी आनंद कुमार घटनास्थल पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।